
Moto G96 5G Full Features : मोटोरोला एक बार फिर इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में धाक जमाने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर एक टीजर जारी किया है, जिसमें एक नए स्मार्टफोन की झलक दी गई है। हालांकि, नाम अभी तक रिवील नहीं किया गया, लेकिन लीक और फ्लिपकार्ट पर आई जानकारी से ये लगभग तय माना जा रहा है कि ये फोन Moto G96 5G हो सकता है।
Flipkart पर बने माइक्रोसाइट से कुछ जरूरी डिटेल्स सामने आई हैं। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले जिसमें अल्ट्रा-थिन बेजल्स होंगे, सेंटर पंच-होल कैमरा कटआउट फ्रंट कैमरा के लिए, डुअल रियर कैमरा सेटअप, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों में दमदार होगा और सबसे बड़ी बात, इसमें Snapdragon चिपसेट होगा, जो परफॉर्मेंस को एक अलग ही रफ्तार देगा।
लीक रेंडर्स और Flipkart के मुताबिक, फोन चार कलर ऑप्शन में आ सकता है। इनमें Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid (Lavender) और Greener Pastures (Green) शामिल हैं। हर कलर एक स्टाइल स्टेटमेंट होगा, जिससे यूज़र्स को परफॉर्मेंस के साथ-साथ प्रीमियम लुक भी मिलेगा।
फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग लाइव हो चुकी है, जिससे यह लगभग तय है कि Moto G96 5G की बिक्री Flipkart एक्सक्लूसिव होगी। लॉन्च डेट अभी तक कन्फर्म नहीं है, लेकिन टीजर और एक्टिव पेज देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लॉन्च बहुत जल्द होने वाला है।