
NASA Netflix Plan : अब नेटफ्लिक्स पर सिर्फ एंटरटेनमेंट का डोज नहीं, बल्कि एक्सप्लोरेशन का नया एक्सपीरियंस भी मिलेगा। नासा और नेटफ्लिक्स की जबरदस्त पार्टनरशिप के बाद अब आप रॉकेट लॉन्च, स्पेस मिशन और स्पेसवॉक जैसी एक्साइटिंग चीजें नेटफ्लिक्स पर बिल्कुल फ्री देख पाएंगे। मतलब अब अंतरिक्ष सिर्फ साइंस फिक्शन नहीं रहेगा, बल्कि आपके मोबाइल या टीवी स्क्रीन पर रियल और लाइव होगा। ये सब नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन में ही शामिल होगा, कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। ये सब पॉसिबल होगा NASA+ के नेटफ्लिक्स के इंटरफेस पर आने से। तो चलिए जानते हैं NASA+ क्या है, इसका स्मार्ट यूज कैसे करें? इससे आपको क्या फायदा होने वाला है...
NASA+ नासा की फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस है, जहां आप लाइव स्पेस इवेंट्स, डॉक्युमेंट्रीज, मिशन कवरेज, सैटेलाइट व्यूज और एजुकेशनल प्रोग्राम्स देख सकते हैं। इसे नेटफ्लिक्स में लाकर नासा नई जनरेशन को स्पेस से जोड़ने की कोशिश कर रहा है।
'स्पेस एक्ट ऑफ 1958' के अनुसार, नासा का मिशन है कि वो अपने मिशनों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाए और नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। अब ना सिर्फ स्टूडेंट्स बल्कि टेक लवर्स, स्पेस फैंस और कंटेंट क्रिएटर्स भी रियल टाइम में स्पेस एक्सपीरियंस कर सकेंगे।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News