नेपाल में डेटा पैक की कीमत और अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर, जानिए कौन सा पैक बेस्ट

Published : Sep 08, 2025, 07:13 PM IST
Nepal unlimited data packs

सार

Nepal Unlimited Internet: नेपाल में 1 घंटे के पैक से लेकर 28 दिनों तक के हाई-स्पीड पैक तक उपलब्ध है। हर यूजर की जरूरत के अनुसार ऑप्शन मौजूद हैं। ये पैक्स स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन पढ़ाई और कॉलिंग के लिए आसान और किफायती हैं।

Nepal Unlimited Data Packs Price: नेपाल में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन और Gen Z के विरोध-प्रदर्शन ने दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घाय हैं। यह प्रदर्शन 4 सितंबर के उस फैसले के बाद शुरू हुआ, जब सरकार ने फेसबुक, X (ट्विटर), वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे प्लेफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया। ऐसे में आइए जानते हैं नेपाल में इंटरनेट और डेटा पैक की कीमत कितनी है?

नेपाल में इंटरनेट पैक

NTC (Nepal Telecom) ने अनलिमिटेड इंटरनेट पैक्स कई तरह के लॉन्च किए हैं। इनमें स्पीड और वैलिडिटी के अनुसार ऑप्शन हैं। चाहे ऑफिस वर्क हो, ऑनलाइन क्लास, वीडियो कॉलिंग या बिना रुके मूवी स्ट्रीमिंग, एनटीसी ने हर जरूरत के हिसाब से अनलिमिटेड पैक पेश किए हैं। सबसे नए 5 Mbps अनलिमिटेड पैक से आप हाई-स्पीड मल्टीमीडिया का मज़ा बिना किसी रुकावट के ले सकते हैं। NTC के अनलिमिटेड डाटा पैक्स की खासियत यह है कि ये दिन, रात और पूरे समय (24/7) इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

नेपाल में अनलिमिटेड डेटा पैक्स की डिटेल्स

पैक का नामवैलिडिटीकीमत
अनलिमिटेड एक घंटे का डेटा पैक1 घंटा₹25
अनलिमिटेड दो घंटे का डेटा पैक2 घंटे₹35
अनलिमिटेड डे डेटा पैक (1 Mbps)सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक₹39
अनलिमिटेड डेटा पैक (1 Mbps)1 दिन₹49
अनलिमिटेड डेटा पैक (5 Mbps)1 दिन₹89
अनलिमिटेड डेटा पैक (5 Mbps + 50 मिनट/दिन ऑन-नेट)7 दिन₹199
अनलिमिटेड डेटा पैक (5 Mbps)28 दिन₹999

सोर्स- nepalitelecom.com

सोशल मीडिया बैन के दौरान इंटरनेट एक्सेस

नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन ने Gen Z को ऑफलाइन कर दिया। ऐसे समय में अनलिमिटेड डेटा पैक उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी और कनेक्टिविटी बनाए रखने का सबसे आसान रास्ता हैं।

शॉर्ट वीडियो और स्ट्रीमिंग

5 Mbps स्पीड वाले पैक उन्हें बिना रुकावट HD वीडियो, गेमिंग और रियल-टाइम स्ट्रीमिंग का एक्सपीरिएंस देते हैं। 1 घंटे के पैक से लेकर 28 दिन तक के ऑप्शन, हर तरह के यूजर के लिए सही माना जाता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल नेपाल टेलीकॉम (NTC) की ऑफिशियल वेबसाइट में दिए गए डिटेल्स के आधार पर है। समय-समय पर डेटा पैक की कीमत, वैलिडिटी और शर्तें बदल सकती हैं। यूजर्स कोई भी पैक खरीदने या इस्तेमाल से पहले NTC वेबसाइट या नजदीकी स्टोर से वर्तमान जानकारी जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब..सोशल मीडिया पर हर दिन कितना वक्त बिताता है Gen Z?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच