OnePlus Nord 5 का धांसू रिव्यू: ₹32K में क्या सच में Flagship Killer?

Published : Jul 08, 2025, 03:25 PM IST
OnePlus Nord 5

सार

OnePlus ने Nord 5 और Nord CE 5 के साथ भारत में मिड-रेंज सेगमेंट को हिला दिया है। पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा, लंबी बैटरी और 144Hz डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ ये फोन यूथ के लिए परफेक्ट चॉइस बन सकते हैं।  

OnePlus Nord 5, Nord CE 5 Review : वनप्लस ने आखिरकार भारत में अपनी नई नॉर्ड 5 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड सीई 5 के साथ-साथ OnePlus Buds 4 भी शामिल हैं। सभी डिवाइसेज़ Amazon, OnePlus e-store और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 12 जुलाई, 2025 से उपलब्ध होंगे। इन नए डिवाइसेज को पावरफुल हार्डवेयर, लंबी बैटरी लाइफ और Gen-Z को पसंद आने वाले फीचर्स से लैस किया गया है। लेकिन इनमें से आपके लिए सही चॉइस कौन है? आइए जानते हैं फुल रिव्यू...

OnePlus Nord 5: मिड-रेंज में फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स

डिस्प्ले- 6.83 इंच 1.5K AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स ब्राइटनेस

प्रोसेसर- Snapdragon 8s Gen 3

बैटरी- 6800mAh, 80W फास्ट चार्जिंग + रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट

OnePlus Nord 5 का कैमरा कैसा है?

बैक- 50MP Sony सेंसर (OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड

फ्रंट- 50MP सेल्फी कैमरा, 4K 60fps वीडियो सपोर्ट

OS- OxygenOS बेस्ड Android 15

OnePlus Nord 5 की कीमत

8GB + 256GB- 31,999 रुपए

12GB + 256GB- 34,999 रुपए

12GB + 512GB- 37,999 रुपए

OnePlus Nord 5: क्यों खरीदें?

हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोन चाहते हैं, जो गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और फोटोग्राफी के लिए जबरदस्त हो, तो नॉर्ड 5 आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। आप इसे अपने ऑप्शन में रख सकते हैं।

OnePlus Nord CE 5: बजट में बेस्ट वैल्यू

डिस्प्ले- 6.72 इंच AMOLED, 120Hz, HDR सपोर्ट

प्रोसेसर- Snapdragon 7 Gen 3

बैटरी- 7100mAh, 80W फास्ट चार्जिंग

वनप्लस नॉर्ड सीई 5 का कैमरा और स्टोरेज कितना जबरदस्त?

बैक- 50MP Sony LYT-600 (OIS+EIS) + 8MP अल्ट्रावाइड

फ्रंट-16MP कैमरा, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग

स्टोरेज- 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज

OnePlus Nord CE 5 की प्राइस कितनी है?

8GB + 128GB- 24,999 रुपए

8GB + 256GB- 26,999 रुपए

12GB + 256GB- 28,999 रुपए

OnePlus Nord CE 5 क्यों खरीदें?

अगर बजट कम है लेकिन प्रीमियम कैमरा और बैटरी बैकअप वाला फोन चाहिए तो नॉर्ड सीई 5 शानदार डील हो सकती है। ये कम रेंज में जबरदस्त फोन है।

OnePlus Buds 4: म्यूजिक लवर्स के लिए बेहतरीन

डिजाइन- मेटैलिक मैट फिनिश, IP55 वाटर रेसिस्टेंस

ऑडियो- Twin-driver system, LHDC 5.0 सपोर्ट

ANC- 55dB तक नॉइस कैंसलेशन

बैटरी- 45 घंटे तक चलने वाला बैकअप (केस के साथ)

स्पेशल फीचर्स- गूगल फास्ट पेयर, डुअल कनेक्टिविटी, AI कॉल क्लैरिटी, 3D ऑडियो, लाइव ट्रांसलेशन

कीमत- 5,999 रुपए, बैंक कार्ड से 500 रुपए का डिस्काउंट

OnePlus Buds 4 क्यों खरीदें?

अगर आप टॉप-नॉच साउंड, लंबे बैकअप और AI बेस्ड कॉल क्वालिटी चाहते हैं, तो Buds 4 आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को नया लेवल बना सकते हैं।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स