ओप्पो Find X8 और X8 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट वाले पहले स्मार्टफोन, ओप्पो Find X8 सीरीज लॉन्च हो गए हैं।

दिल्ली: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट पर आधारित भारत के पहले स्मार्टफोन, ओप्पो Find X8 सीरीज लॉन्च हो गए हैं। इस सीरीज में ओप्पो Find X8 और ओप्पो Find X8 Pro दो फोन शामिल हैं। दोनों फोन 50 मेगापिक्सल के हसलब्लैड ट्यून्ड कैमरा के साथ आते हैं। 

ओप्पो Find X8 सीरीज के स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। इनमें कंपनी का खुद का ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम है। स्टैंडर्ड मॉडल में 5,630 एमएएच और प्रो मॉडल में 5,910 एमएएच की बैटरी है। दोनों फोन में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा है। दोनों मॉडल में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS कनेक्टिविटी और टाइप-C पोर्ट हैं। प्रो मॉडल में USB 3.1 कनेक्टिविटी भी है। ओप्पो Find X8 और ओप्पो Find X8 Pro में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट स्कैनर सहित कई सेंसर हैं।  

Latest Videos

ओप्पो Find X8 की भारत में शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। यह कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की है। 16 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। ओप्पो Find X8 स्पेस ब्लैक और स्टार ग्रे रंगों में उपलब्ध है। अन्य फीचर्स में डुअल सिम (नैनो + नैनो), 6.59 इंच LTPI AMOLED डिस्प्ले, 50 एमपी सोनी LYT-700 सेंसर वाला मुख्य कैमरा, 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 50 एमपी अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ज़ूम वाला 50 एमपी सोनी LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं। 

वहीं, ओप्पो Find X8 Pro भारत में एक ही स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है। इसकी कीमत 99,999 रुपये है। यह पर्ल व्हाइट और स्पेस ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। ओप्पो Find X8 Pro के अन्य मुख्य फीचर्स में 6.78 LTPI AMOLED स्क्रीन, LYT-808 सेंसर वाला 50 एमपी मुख्य कैमरा, 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ज़ूम वाला 50 एमपी सोनी LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं।

ओप्पो Find X8 और ओप्पो Find X8 Pro 3 दिसंबर से ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर खरीदे जा सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?