
Oppo के ग्राहकों का इंतजार खत्म आखिरकार खत्म कर दिया है। 8 जुलाई को कंपनी ने मोस्ट अवटेडेट फोन सीरीज oppo reno 14 series 5g को लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत ग्राहक दो स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। ये ओप्पो रेने 14 (Oppo Reno 14), अप्पो रेनो 14 प्रो (Oppo Reno 14 Pro 5G) हैं। इन्हें ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही Amazon पर बेहतरीन ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। तो चलिए सबसे पहले खासियत और फिर ऑफर जानते हैं।
ये फोन तीन अलग-अलग वेरिएंट में आता है।
ये फोन आपको दो वेरिएंट में मिलता है।
ये दोनों फोन अपनी जगह बेस्ट है। जो लोग मिनिमम परफॉर्मेंस के साथ लॉन्ग लास्टिंग बैटरी चाहते हैं वह Oppo Reno 14 को चुनें। इसके अलावा जिन लोगों को शानदार कैमरा, प्रीमियम फीचर और 50,000 के अंदर शानदार क्वालिटी फोन चाहिए वह Oppo Reno 14 Pro 5G चुन सकते हैं।
ये फोन आज ही लॉन्च हुआ है, जिस कारण अमजेन पर ऑफर संग इसे खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट की बात करें तो वो इस प्रकार हैं-
Oppo Reno 14 Amazon: अमेजन पर इस फोन के Pearl White कलर के 8जीबी रैम, 256जीबी स्टोरेज वाले फोन पर 12% का डिस्काउंट मिल रहा है। आप इसे 37,999 रुपए खरीदें। एक्सचेंज ऑफर और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स का लाभ उठाकर फोन और भी सस्ता मिल सकता है।
Oppo Reno 14 Pro 5G Amazon: टाइटेनियम ग्रे कलर पर 12GB RAM,256GB स्टोरेज वाले फोन को केवल 49,999 रुपए में खरीदें। एक्सचेंज ऑफर पर ये 47,000 रुपए में मिल जाएगा।