
टेक डेस्क. बीते कुछ सालों में दुनिया भर में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब जालसाजों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला हैं। दरअसल, ये स्कैमर्स पार्ट टाइम जॉब की तलाश करने वाले लोगों को निशाना बना रहे है। ये लोग पार्ट टाइम जॉब से जुड़ी पोस्ट डालते हैं। मासूम लोग इस तरह के जाल में फंस जाते हैं और अपनी सारी डिटेल्स इन क्रिमिनल्स को दे देते हैं। इसके बाद यहीं लोग किसी कंपनी का HR मैनेजर बनकर उन्हें फोन करते हैं। इसके बाद ये स्कैमर्स मासूम लोगों का खाते में जमा रकम साफ कर देते हैं।
दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी
दिल्ली पुलिस में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए दिल्ली पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि अनजान पार्ट टाइम नौकरी वाले लिंक क्लिक न करें। इसके जरिए स्कैमर्स आपकी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर आपके खाते में जमा रकम उड़ा सकते हैं। इस लिंक से कोई मैलवेयर लिंक हो सकता है।
सोशल मीडिया है उनका हथियार
साइबर ठग सोशल मीडिया पर अपना शिकार ढूंढते रहते हैं। साथ ही फर्जी नौकरी की पोस्ट अपलोड कर जाल बिछाते है। ऐसे में कोई शख्स इस तरह की पोस्ट को लाइक या कमेंट करते ही उनके निशाने पर आ जाता है। ये स्कैमर्स उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए संपर्क करते हैं।
साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ऐसे बनाते है शिकार
स्कैमर्स शिकार से अच्छे से बात करते हैं। फिर आपके फोन में ये अपना ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहते हैं। जैसे ही आप अपने फोन में इंस्टॉल करते है वैसे ही ये आपके फोन को हैक कर आपकी पर्सनल डिटेल्स चुरा लेते हैं। इसके बाद इस डिटेल का इस्तेमाल कर साइबर ठग आपके खाते में जमा रकम खाली कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें…
सबसे सस्ता - सबसे लंबी वैलिडिटी ! BSNL के इस प्लान से यूजर्स की बल्ले-बल्ले
सावधान ! जरा सी चूक और हैक हो जाएगा आपका सिस्टम, भूलकर भी न करें ऐसी गलती
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News