गूगल क्रोम को टक्कर देने Perplexity ने लॉन्च किया Comet AI Browser

Published : Nov 22, 2025, 03:47 PM IST
गूगल क्रोम को टक्कर देने Perplexity ने लॉन्च किया Comet AI Browser

सार

Perplexity का AI ब्राउज़र कॉमेट अब एंड्रॉयड पर उपलब्ध है। यह बिल्ट-इन AI असिस्टेंट, वॉयस इंटरेक्शन और ऐड ब्लॉकिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसका लक्ष्य गूगल क्रोम जैसे ब्राउज़रों को टक्कर देना है।

नई दिल्ली: AI सर्च इंजन Perplexity का कॉमेट ब्राउज़र अब एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए भी आ गया है। कॉमेट एक AI पर आधारित ब्राउज़र है। इसके ज़रिए, एंड्रॉयड यूज़र्स ब्राउज़िंग करते समय Perplexity के बिल्ट-इन AI असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। Perplexity ने अभी यह नहीं बताया है कि कॉमेट AI ब्राउज़र का iOS वर्ज़न कब आएगा। वैसे, कॉमेट का वेब वर्ज़न पहले से ही मौजूद था।

एंड्रॉयड पर भी आया कॉमेट ब्राउज़र 

Perplexityने AI पर आधारित वेब ब्राउज़र कॉमेट का एंड्रॉयड वर्ज़न लॉन्च किया है। कॉमेट मोबाइल प्लेटफॉर्म पर आने वाले पहले AI-नेटिव ब्राउज़रों में से एक है। जहाँ चैटजीपीटी का एटलस ब्राउज़र सिर्फ macOS के लिए आया था, वहीं कॉमेट अब मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध है। पर्प्लेक्सिटी ने कॉमेट का डेस्कटॉप वर्ज़न जुलाई 2025 में मैक्स सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया था। हालांकि, डेस्कटॉप वर्ज़न के कुछ फीचर्स एंड्रॉयड पर नहीं हैं। पर्प्लेक्सिटी की प्रवक्ता बीजोली शाह ने बताया कि आने वाले हफ्तों में डेस्कटॉप और मोबाइल वर्ज़न के बीच ब्राउज़िंग हिस्ट्री और बुकमार्क सिंक किए जाएंगे। इसके साथ ही, कॉमेट में एक एजेंटिक वॉयस मोड और बिल्ट-इन पासवर्ड मैनेजर भी डेवलप किया जा रहा है। तब तक, कॉमेट एंड्रॉयड के अपने नेटिव पासवर्ड मैनेजर पर काम करेगा। एंड्रॉयड कॉमेट के मुख्य फीचर्स में AI असिस्टेंट, वॉयस इंटरेक्शन, क्रॉस-टैब समराइज़ेशन, ऐड ब्लॉकिंग और कॉन्टेक्स्टुअल असिस्टेंट शामिल हैं।

क्या है कॉमेट AI ब्राउज़र? 

Perplexity ने कॉमेट को एक AI-आधारित ब्राउज़र के रूप में जुलाई में पेश किया था। अगस्त में, Perplexity ने कॉमेट प्लस भी लॉन्च किया। पर्प्लेक्सिटी ने कॉमेट को दुनिया के सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट ब्राउज़र, गूगल क्रोम, को टक्कर देने के मकसद से लॉन्च किया है। कॉमेट ब्राउज़र को एक AI एजेंट की तरह डिज़ाइन किया गया है। यह सभी टैब मैनेज कर सकता है, ईमेल और कैलेंडर इवेंट्स को समराइज़ कर सकता है, और वेब पेजों पर नेविगेट कर सकता है। एक ऐसा वर्कस्पेस जहाँ सभी ज़रूरी जानकारी आसानी से मिल सके और वेबपेज को ईमेल के रूप में भेजने की सुविधा जैसी खासियतें इसे गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे दूसरे वेब ब्राउज़रों से अलग बनाती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच