2026 में फोन स्लो नहीं चाहिए? जनवरी आने से पहले ये 5 काम जरूर करें

Published : Dec 26, 2025, 01:22 PM IST
phone speed increase tips

सार

Mobile Cleanup Speed Boost Tips: नए साल की शुरुआत में फोन को भी रीफ्रेश करना जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि 2026 में आपका फोन स्लो न हो, तो जनवरी आने से पहले ही कुछ जरूरी काम कर लेना जरूरी है। इससे फोन की स्पीड पूरे साल बनी रहेगी। 

Phone Performance Increase Tips: नया साल शुरू होते ही हम नई प्लानिंग करते हैं, लेकिन एक चीज अक्सर नजरअंदाज हो जाती है, हमारा स्मार्टफोन। सालभर ऐप्स, फोटोज, वीडियो और फालतू फाइल्स से फोन इतना भर जाता है कि कुछ महीनों में ही स्लो होने लगता है। अगर आप चाहते हैं कि 2026 में आपका फोन फास्ट चले, हैंग न करे और बैटरी भी लंबे समय तक साथ दे, तो जनवरी आने से पहले ही 5 जरूरी काम जरूर कर लें।

फोन की फालतू फाइल्स और कैश तुरंत साफ करें

हर ऐप अपने पीछे कैश और जंक डेटा छोड़ता है। फोन स्लो होने का यही सबसे बड़ा कारण होता है। ऐसे में सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज के अंदर कैचे डेटा (Cache Data) क्लियर करें। वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और क्रोम जैसे ऐप्स का कैचे अलग से हटाएं। इससे फोन हल्का होगा और स्पीड बेहतर होगी।

जो ऐप इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें अलविदा कहें

हम अक्सर ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं लेकिन इस्तेमाल नहीं करते। ये ऐप्स बैकग्राउंड में फोन को स्लो करते रहते हैं। ऐसे में पिछले 3-4 महीने में जो ऐप नहीं खोला, उसे अनस्टॉल करें। गेम्स और शॉपिंग ऐप्स खासकर चेक करें। इसका फायदा होगा कि RAM बचेगी और फोन स्मूद चलेगा।

फोन सॉफ्टवेयर अपडेट जरूर करें

कई लोग अपडेट को टालते रहते हैं, लेकिन यही अपडेट फोन की परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी सुधारते हैं। सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें। लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें। इससे बग फिक्स होंगे और फोन पहले से ज्यादा स्टेबल चलेगा।

फोटो-वीडियो का बैकअप लेकर स्टोरेज खाली करें

फोन की स्टोरेज भरते ही स्लो होना तय है, खासकर जब हजारों फोटो-वीडियो जमा हों। ऐसे में गूगल फोटोज (Google Photos) या iCloud में बैकअप लें। जरूरी फाइल्स PC या हार्ड ड्राइव में सेव करें और फोन से डिलीट करें। इससे स्टोरेज फ्री होगी और फोन फटाफट काम करेगा।

बैकग्राउंड ऐप्स और ऑटो-स्टार्ट बंद करें

कई ऐप्स बिना बताए बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी और स्पीड दोनों खा जाते हैं। ऐसे में सेटिंग्स में जाकर ऐप्स के अंदर बैकग्राउंड यूज लिमिट करें। इसके बाद ऑटो-स्टार्ट ऐप्स बंद कर दें। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ेगी और फोन कम हीट होगा।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स