कौन हैं प्रीति लोबाना, जिनके हाथों में आई गूगल इंडिया की कमान

आठ साल से गूगल में काम कर रहीं प्रीति लोबाना को अंतरिम प्रमुख रोमा दत्ता चोबे की जगह नियुक्त किया गया है।

नई दिल्ली: गूगल इंडिया की नई प्रमुख और उपाध्यक्ष के रूप में प्रीति लोबाना को नियुक्त किया गया है। इस साल की शुरुआत में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत हुए संजय गुप्ता की जगह प्रीति को यह पदभार सौंपा गया है। आठ साल से गूगल में काम कर रहीं प्रीति को अंतरिम प्रमुख रोमा दत्ता चोबे की जगह नियुक्त किया गया है। इससे पहले, वह जिटेक - प्रोसेस, पार्टनर, प्रकाशक संचालन, विज्ञापन सामग्री और गुणवत्ता संचालन की उपाध्यक्ष थीं। गूगल ने स्पष्ट किया है कि लोबाना अब गूगल इंडिया की बिक्री और संचालन की देखरेख करेंगी।

कंपनी का कहना है कि प्रीति की मुख्य जिम्मेदारी भारत के डिजिटल इकोसिस्टम के साथ गूगल के जुड़ाव को मजबूत करना होगा। इसके अलावा, वह गूगल इंडिया की डिजिटल नेटिव इंडस्ट्रीज की प्रबंध निदेशक रोमा दत्ता चोबे के साथ मिलकर काम करेंगी। इस साझेदारी का उद्देश्य ई-कॉमर्स, फिनटेक, गेमिंग और मीडिया जैसे क्षेत्रों में नवाचार को गति देना है।

Latest Videos

प्रीति ने नैटवेस्ट ग्रुप में ग्लोबल फाइनेंस सर्विस इंडिया की प्रबंध निदेशक और प्रमुख, अमेरिकन एक्सप्रेस में ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज की उपाध्यक्ष, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में बैंकिंग सेवाओं की प्रमुख और एईजेडएन ग्रिंडलेज बैंक में पर्सनल लोन की प्रमुख के रूप में भी काम किया है। 30 से अधिक वर्षों के अपने करियर में, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित की है। प्रीति भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद की पूर्व छात्रा हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
दिलजीत दोसांझ को भारत घूमकर समझ आई ये बात, PM Modi ने लगाए ठहाके #Shorts
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan