कार अपडेट ने बढ़ा दी गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा, पैदल ही जाना पड़ा अस्पताल

Published : Dec 13, 2024, 03:54 PM IST
कार अपडेट ने बढ़ा दी गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा, पैदल ही जाना पड़ा अस्पताल

सार

चीन में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान कार का सिस्टम अपडेट होने के कारण अस्पताल तक पैदल चलना पड़ा। ली ऑटो एसयूवी के अपडेट ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया, जिससे उन्हें पैदल ही अस्पताल जाना पड़ा। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मनुष्य तकनीक का सहारा लेता है। लेकिन कुछ आपात स्थितियों में यह तकनीक उल्टा पड़ जाती है। ऐसा ही एक दर्दनाक अनुभव है यह। अस्पताल जाते समय कार के तकनीकी सिस्टम में अपडेट होने के कारण गर्भवती महिला को अस्पताल तक पैदल जाना पड़ा। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 5 दिसंबर को शेडोंग प्रांत में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डोयिन पर शेयर किए जाने के बाद वायरल हो गया। 

3,00,000 युआन (लगभग 34,95,795 रुपये) कीमत वाली ली ऑटो एसयूवी को ओटीए अपडेट के लिए मैसेज आया। उस समय पत्नी प्रसव पीड़ा में थी, यह बात पति ने कंपनी से कही, लेकिन गाड़ी ऑटोमैटिक अपडेट होने लगी। अपडेट शुरू होने के बाद गाड़ी बंद हो गई। बाद में कोशिश करने पर भी गाड़ी नहीं चली। इस बीच, अपडेट पूरा होने में लगभग 51 मिनट लगेंगे, ऐसा मैसेज आने के बाद महिला ने अस्पताल तक पैदल जाने का फैसला किया। 

अस्पताल पहुंचने पर महिला का तुरंत सीजेरियन किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। ली ऑटो की कस्टमर सर्विस से गाड़ी का अपडेट रोकने या थोड़ी देर के लिए टालने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने बताया कि अपडेट को रोका नहीं जा सकता। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार के बीच रास्ते में बंद हो जाने से सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया और एम्बुलेंस उनके पास नहीं पहुंच पाई। पति ने आरोप लगाया कि अप्रत्याशित घटनाओं के कारण गर्भ में पल रहे बच्चे की धड़कन बढ़ गई। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि इसी वजह से सिजेरियन करना पड़ा। इसके बाद, आपात स्थिति में अपडेट को टालने में असमर्थता के लिए कार कंपनी की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हुई।

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच