
Raksha Bandhan Gift Ideas: राखी का त्योहार आने वाला है। छोटे भाई के लिए तोहफे की तलाश है लेकिन ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आप 200-300 रुपए में बढ़िया गिफ्ट खरीद सकते हैं, जो भाई को पसंद आने के साथ-साथ पैसे की परेशानी भी दूर कर देगा। अमेजन-फ्लिपकार्ट से हटकर आप Meesho देखें, यहां किफायती दाम पर अच्छा सा गिफ्ट खरीद सकते हैं। मीशो पर राखी, राखी की थाली और गिफ्ट हैंपर के ढेरों विकल्प मिल जाएंगे। ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं और हर किसी के बजट में फिट हो होंगे। ऐसे में आपके लिए भी हम कुछ ऐसी ही डील्स लेकर आए हैं, जिन्हें पसंद के अनसुार चुना जा सकता है।
ज्यादा पैसे खर्च करने के बजाय, आप भाई को पेन और कीचेन का तोहफा दें। मीशो से 9 फीसदी ऑफ के साथ इस को प्रोडक्ट 199 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर भाई को कुछ मिनिमल और संदेश भरा गिफ्टदेना चाहते हैं, तो ये बढ़िया ऑप्शन है।
ये भी पढ़ें- Friendship Day Gift: अमेजन पर आईं जबरदस्त डील्स ! 100 रुपए में खरीदें शानदार तोहफा
भाई की उम्र स्कूल जाने वाली है, तो मग अच्छ विकल्प है। इस वक्त मीशो पर Expleasia का ये प्रोडक्ट 10 फीसदी की छूट के साथ केवल 310 रुपए में मिल रहा है। यहां पर आपको राखी और कॉफी मग के साथ चॉकलेट भी मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए मीशो विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Amazon Great Freedom Sale में देखें बेस्ट फोन डील्स, Samsung Galaxy Z Fold पर 40 हजार तक की छूट
भाई की उम्र 5 साल से छोटी है, तो ये तोहफा बहुत काम आएगा। आप मल्टीकलर राखी के साथ LCD राइटिंग पैड गिफ्ट कर सकते हैं, ये बच्चों को खूब पसंद आता है। मीशो पर यूजर्स ने इसे 3.6 स्टार रेटिंग दी है। इसे मात्र 194 रुपए में ऑर्डर किया जा सकता है।
नोट- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दाम और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करें।