
रेडमी देश की बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है, जो एक से बढ़कर एक अफॉर्डेबल फोन पेश करती रहती है। एक बार कंपनी ने ग्राहकों को सप्राइज देते हुए नया मोबाइल लॉन्च किया है। खास बात है कि इस फोन में एयरटेल की भी पार्टनरशिप है। दरअसल, बीते साल Redmi A4 Airtel Edition पेश किया गया था, जिसके बाद 2025 में नेक्स्ट वर्जन Redmi A5 Airtel Exclusive Edition रोल आउट हुआ है।
जो लोग बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश में हैं वो इसे विकल्प बना सकते हैं। इसकी कीमत मात्र ₹5,999 रखी गई है। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि इस फोन में एयरटेल के अलावा किसी अन्य सिम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। यदि आप ये फोन खरीदते हैं, तो यूजर्स को डेढ़ साल तक 299 रुपए वाला एयरटेल रिचार्ज कराना होगा। इतना ही नहीं ग्राहकों को 50GB फ्री डेटा भी मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए एयरटेल और रेडमी की ऑफिशियल साइट विजिट कर सकती हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट पर भी ये स्मार्टफोन उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Sale से पहले ऑफर की बरसात, आधे हुए Samsung Galaxy A55 के दाम !
बता दें कि ये स्मार्टफोन आपको जैसलमेर गोल्ड, जस्ट ब्लैक, पांडीचेरी ब्लू कलर में मिल जाएगा। जहां तक बात स्टोरेज की करें तो ये 3GB रैम और 64GB स्टोरेज संग आता है।
ये भी पढ़ें- Best Smartphones under 10000: 5000mAh बैटरी और दमदार कैमरा ! बजट में देखें 5 ऑप्शन
फ्लिपकार्ट पर रेडमी 14 5G फोन के 6GB+128GB रैम वाला वेरिएंट 10,437 रुपए में लिस्टेड है। इसमें 6.88 इंच स्क्रीन, 50MP कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 14 प्रो 5G मिड रेंज के सबसे पॉपुलर फोन्स में एक है। आप इसे फ्लिपकार्ट से 20,800 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।