रेडमी नोट 14 प्रो सीरीज और बड्स 6, लॉन्च डेट का खुलासा

रेडमी नोट 14 प्रो सीरीज 26 सितंबर को लॉन्च होगी, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और IP69 रेटिंग जैसे फीचर्स होंगे। साथ ही, रेडमी बड्स 6 भी लॉन्च होंगे, जिनमें 49 डेसिबल नॉइज रिडक्शन और 42 घंटे का बैटरी बैकअप होगा।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 23, 2024 9:14 AM IST

चीनी स्मार्टफोन निर्माता रेडमी की नोट 14 प्रो सीरीज 26 सितंबर को लॉन्च होगी। शाओमी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के जरिए इसकी पुष्टि की है। रेडमी नोट 14 प्रो सीरीज के साथ कंपनी रेडमी बड्स 6 ईयरबड्स भी लॉन्च कर रही है। 

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज के उत्तराधिकारी आ रहे हैं। रेडमी नोट 14 प्रो लाइनअप में रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो प्लस मॉडल शामिल हैं। फोन 26 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे लॉन्च होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फोन्स में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और IP69 रेटिंग होगी। टीज़र से पता चलता है कि फोन तीन रंगों में आएंगे। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।

Latest Videos

रेटिंग के नतीजों से पता चलता है कि रेडमी नोट 14 प्रो सीरीज बेहतरीन वाटरप्रूफिंग प्रदान करेगी। पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में IP68 रेटिंग दी गई थी। 

रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि रेडमी नोट 14 प्रो सीरीज स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 3 चिपसेट पर आधारित होगी। फोन में 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। उम्मीद है कि इस सीरीज में 1.5K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, रेडमी बड्स 6 में 49 डेसिबल नॉइज रिडक्शन होने की बात कही जा रही है। इन ईयरबड्स में 42 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee