
Redmi 15G launch date in India: भारत में आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। इसी कड़ी में रेडमी भी नया फोन लॉन्च करने वाला है। जिसे Redmi 15 5G नाम से जाना जाएगा। अभी तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स के बाद उत्सुकता बढ़ गई है। ये फोन कई मायनों में खास होने वाला है। बड़ी बैटरी, एडवांस फीचर से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी हैं। ऐसे में जानते हैं इसके फीचर्स और बैटरी के बारे में।
ऑफिशियल तौर पर कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि redmi 15 5G 19 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आप रेडमी के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपडेट मिलते रहेंगे।
प्राइस से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इसे किफायती दाम में लॉन्च किया जा सकता है। इससे इतर ये फोन हाल में मलेशिया में लॉन्च हुआ था, जहां इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 150000 रुपए थी। ऐसे में अनुमान है, भारत में भी फोन की कीमत 15-20 हजार के आसपास हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Tips-Tricks: 7-8 साल तक बिना रुके दौड़ेगा आपका मोबाइल, बड़े काम के हैं ये स्मार्ट तरीके
रेडमी का ये फोन अभी तक की सबसे बड़ी बैटरी 7000mAh के साथ आएगा। साथ में 18W रिवर्स चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। इसकी मदद से दूसरी डिवाइस से भी फोन चार्ज होगी। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, बैटरी में सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
ये भी पढ़ें-धांसू बैटरी या दमदार कैमरा? Vivo V60 और Realme 15 Pro में कौन नंबर वन, जानें यहां
कैमरे से जुड़ी कोई डिटेल फिलहाल के लिए सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है।
MI की आधिकारिक साइट पर रेडमी 13 5g का 6GB +128GB वेरिएंट 11299 रुपए में लिस्टेड है।
रेडमी चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों में से एक Xiaomi का सब ब्रांड है।