Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, 75 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल-डेटा का मजा

Published : Aug 18, 2024, 07:51 PM IST
Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, 75 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल-डेटा का मजा

सार

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और किफ़ायती प्लान लॉन्च किया है। सिर्फ़ 75 रुपये में 23 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में रोज़ाना 100MB डेटा मिलेगा और साथ ही 50 SMS भी मुफ्त होंगे।

बेंगलुरु. रिलायंस जियो ने हाल ही में नेटवर्क और डबल रिचार्ज की वजह से परेशानी का सामना किया था। ग्राहक पोर्ट करने पर विचार कर रहे थे। अब जियो ने एक नए ऑफर के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है। कंपनी ने सिर्फ़ 75 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 23 दिन की वैधता मिलेगी। मुफ्त कॉल, डेटा समेत कई अन्य फायदे इस ऑफर प्लान में शामिल हैं। बेहद कम कीमत पर जियो ने एक बार फिर हलचल मचा दी है।

जियो के जो ग्राहक ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करते और सिर्फ़ कॉलिंग के लिए फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह प्लान लॉन्च किया गया है। 75 रुपये का रिचार्ज कराने पर 23 दिन की वैधता मिलेगी। 23 दिन तक कॉल पूरी तरह से मुफ्त रहेंगी। किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग मुफ्त होगी। इसके साथ ही हर दिन 100 MB डेटा मुफ्त मिलेगा। 23 दिनों में कुल 2.5 GB डेटा मुफ्त मिलेगा।

हर दिन 100 MB डेटा खत्म होने के बाद भी चिंता की कोई बात नहीं है। क्योंकि इंटरनेट सेवा बंद नहीं होगी। बस इंटरनेट स्पीड 64kbps रह जाएगी। इसके साथ ही 50 SMS भी इस सर्विस में मुफ्त मिलेंगे। इस तरह जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद कम कीमत पर एक नया प्लान पेश किया है।

75 रुपये के प्लान के साथ ही 125 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया गया है। इस प्लान की भी 23 दिन की वैधता है। अनलिमिटेड कॉल की सुविधा इस प्लान में भी मिलेगी। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का मौका है। इसके साथ ही हर दिन 500MB डेटा मुफ्त मिलेगा। साथ ही मुफ्त SMS की सुविधा भी दी गई है। 125 रुपये के रिचार्ज प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

हाल ही में टेलीकॉम क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। एक तरफ BSNL ने अपनी 4G सर्विस के ज़रिए कई ऑफर पेश किए हैं। जल्द ही BSNL अपनी 5G सर्विस भी लॉन्च करने जा रही है। अब कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी दे रही है। इसके साथ ही अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी कड़ी टक्कर दे रही हैं।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स