मुंबई: साइबर ठगी के मामलों में वृद्धि को देखते हुए रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं को चेतावनी जारी की है। जियो ने अपने उपभोक्ताओं के साथ ठगी करने वाले गिरोह से खुद को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसके कुछ सुझाव भी साझा किए हैं।
साइबर ठगी के बारे में जियो ने इस तरह दी चेतावनी... ठग एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज, कॉल, ईमेल आदि के जरिए उपभोक्ताओं से संपर्क करते हैं। ये लोग अलग-अलग तरीकों से पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, क्रेडिट-डेबिट कार्ड की जानकारी जैसी संवेदनशील जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं। इनका मकसद किसी भी तरह से लोगों को चकमा देकर ओटीपी हासिल करना होता है। ये अक्सर लोगों को यह कहकर डराते हैं कि अगर तुरंत जानकारी और ओटीपी नहीं दिया तो सर्विस बंद कर दी जाएगी। वे अक्सर लोगों को थर्ड-पार्टी ऐप इंस्टॉल करने के लिए भी मजबूर करते हैं। इस तरह के थर्ड-पार्टी ऐप इंस्टॉल करने से साइबर ठग आपके फोन और कंप्यूटर तक पहुंच सकते हैं।
रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं को इस तरह की ठगी से बचने के तरीके भी बताए हैं। इस तरह की ठगी से बचने के लिए आप नीचे दिए गए सुझावों का पालन कर सकते हैं।
अनजान लिंक पर क्लिक न करें। साइबर सुरक्षा के लिए अनजान मैसेज, कॉल और ईमेल का जवाब न दें। कभी भी थर्ड-पार्टी ऐप्स को परमिशन न दें। अपने फोन में इस तरह के ऐप इंस्टॉल न करने में ही समझदारी है। अपने फोन को कभी भी किसी और के कंट्रोल में न दें। सिम कार्ड के पीछे लिखे 20 अंकों के नंबर को किसी भी हालत में शेयर न करें। अपने एप्लिकेशन और ऑनलाइन अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। समय-समय पर अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की जांच करते रहें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई असामान्य लेनदेन तो नहीं हुआ है। अपने फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहना भी गलतियों से बचने में मददगार होता है।