सैमसंग गैलेक्सी A06 भारत में हुआ लॉन्च: जानें कीमत और यूनिक खासियत

सैमसंग ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी A06 लॉन्च कर दिया है। यह फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5,000 एमएएच बैटरी जैसी खूबियों से लैस है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।

दिल्ली: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्सी A06 भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन अपने पिछले वर्जन गैलेक्सी A05 जैसा ही दिखता है। दूसरे देशों में लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही इसे भारत में पेश किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा और बैटरी है। 

सैमसंग गैलेक्सी A06 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एलईडी फ़्लैश भी है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 5,000 एमएएच की बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी A05 में 25 वॉट्स फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

Latest Videos

 

इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। यह फोन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह फोन काला, सुनहरा और हल्का नीला रंग में आता है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, 3.3 एमएम ऑडियो जैक और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A06 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन का वज़न 189 ग्राम है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi