क्या बजट किंग बनेगा सैमसंग A16 5G ? जानिए इसकी खासियतें

Published : Oct 18, 2024, 02:06 PM IST
क्या बजट किंग बनेगा सैमसंग A16 5G ? जानिए इसकी खासियतें

सार

सैमसंग ने अपना नया बजट फोन गैलेक्सी A16 5G लॉन्च कर दिया है। ₹18,999 की शुरुआती कीमत में आने वाले इस फोन में 6 साल के OS अपडेट मिलेंगे। क्या ये बजट सेगमेंट में धमाल मचाएगा?

नई दिल्ली. छह साल के ओएस अपडेट के साथ सैमसंग गैलेक्सी A16 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया है। बजट फोन श्रेणी में दक्षिण कोरियाई ब्रांड का यह सबसे नया मॉडल है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस यह बजट-फ्रेंडली फोन बेहतर फीचर्स की गारंटी देता है। 

सैमसंग का सबसे नया बजट-फ्रेंडली फोन होने के नाते, गैलेक्सी A16 5G का लक्ष्य बाजार में अपनी जगह बनाना है। 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाला यह फोन सीएमएफ फोन 1, वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट, और इनफिनिक्स GT 20 प्रो जैसे मॉडलों से मुकाबला करेगा। सैमसंग A16 5G का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये होगी। यह फोन अमेज़न, फ्लिपकार्ट, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। 

सैमसंग A16 5G स्मार्टफोन 6.7 इंच फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें इनफिनिक्स 50 5G और टेक्नो स्पार्क 30C 5G स्मार्टफोन्स जैसा ही चिपसेट लगा है। इसमें 1.5 टीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित सैमसंग के वन UI इंटरफेस पर चलता है। इसमें 50 एमपी प्राइमरी कैमरा, 5 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल, और 2 एमपी मैक्रो कैमरा पीछे की तरफ, और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5,000 एमएएच बैटरी, 25 वाट फास्ट चार्जिंग, और IP54 रेटिंग इसकी अन्य खासियतें हैं।

PREV

Recommended Stories

ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें
काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम