
Samsung Galaxy a17 5g price: सैमसंग प्रीमियम फोन के साथ मिड रेंज के स्मार्टफोन भी लॉन्च करती रहती है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जल्द इंडियन मार्केट में गैलेक्सी A 17 पेश करेगी। भले इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 20 हजार रुपए तक की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। यदि नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो इस स्मार्टफोन के बारे में जान सकते हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सैमसंग ने इस फोन को यूरोप में लॉन्च किया था। जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि ये स्मार्टफोन भारत में भी जल्द लॉन्च होगा। यूरोप में इसे केवल 1 वेरिएंट पर लॉन्च किया गया,जबकि इंडिया में तीन वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Amazon पर छूट का धमाका, 8500 रुपए वाला 3 बर्नर गैस चूल्हा अब मात्र 2,199 में !
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन के बेसिक वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए से शुरू हो सकती है। जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं, 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपए और 8GB+128GB वेरिएंट का प्राइस 23,499 रुपए हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Redmi 15 5G ने बढ़ाईं धड़कनें ! 7000mAh बैटरी के साथ बनेगा नया स्मार्टफोन किंग? जानें
अगर आप किफायती बजट में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की तलाश है तो इसे चुन सकते हैं। हालांकि ये कब लॉन्च होगा इस बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है, यूरोप के बाद उम्मीद है सैमसंग जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
डिस्क्लेमर- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी जानकारी जरूर चेक कर लें।