Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition: कम बजट में दमदार फीचर्स

Samsung ने बजट स्मार्टफोन श्रेणी में Galaxy M15 5G Prime Edition लॉन्च किया है। यह फोन Galaxy A15 5G के समान है और इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल कैमरा और 6,000 mAh की बैटरी जैसे फीचर्स हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 26, 2024 8:21 AM IST

बजट स्मार्टफोन श्रेणी में, Samsung ने Galaxy M15 5G Prime Edition लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन अप्रैल 2024 में लॉन्च हुए Galaxy A15 5G के समान है. Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल HD+ (1,080 x 2,340 पिक्सेल) सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ SoC चिप पर बना है। इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित UI 6.0 OS दिया गया है। कंपनी चार साल के OS अपग्रेड और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा कर रही है। 6,000 mAh की बैटरी वाला यह फोन 50 मेगापिक्सेल के ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इसके साथ आने वाले अन्य कैमरा सेंसर 5 MP और 2 MP के हैं। सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है. 

 

Latest Videos

यह फोन तीन रंग विकल्पों में आता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, क्विक शेयर फीचर, वॉयस फोकस, डुअल 5G, 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ 5.3, टाइप C USB, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 217 ग्राम वजन इस फोन की अन्य विशेषताएं हैं. 

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition की भारत में कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले फोन मॉडल की है। 6 GB + 128 GB और 8 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 11,999 रुपये और 13,499 रुपये होगी। फोन को Samsung India की वेबसाइट, Amazon और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
Pitru Paksh पर तुलसी का ये खास उपाय कर देगा पितरों को खुश, बना रहेगा आशीर्वाद
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
Bengaluru Mahalaxmi: बेंगलुरु महालक्ष्मी केस का क्या है ओडिशा से कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
अब क्या करेंगी CM Atishi ? Arvind Kejriwal के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'