
Samsung Galaxy Unpacked 2025 : बुधवार 9 जुलाई 2025 को साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग का मोस्ट अवेटेड गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होने जा रहा है। यह अमेरिका के ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में होगा। इंडियन टाइम के अनुसार, इवेंट सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। इसे आप सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। आइए जानते हैं यह इवेंट क्यों खास है और इसमें क्या-क्या लॉन्च होगा?
इस बार Samsung फोल्डेबल्स की नई जेनरेशन लेकर आ रहा है।
Galaxy Z Fold 7
Galaxy Z Flip 7
Galaxy Z Flip 7 FE (Special Edition)
स्मार्टवॉचेस TWS Earbuds
Tri-Fold Phone की पहली झलक
AI-Driven कैमरा फीचर्स
One UI 8 के नए फीचर्स
Galaxy AI 2.0 की नई कैपेबिलिटीज
सैमसंग ने फोल्डेबल्स फोन, स्मार्टवॉचेस और TWS ईयरबड्स के लिए भारत में प्री-रिजर्वेशन स्टार्ट कर दी है। सिर्फ 1,999 रुपए में बुक कर 5999 रुपए तक के बेनिफिट्स पा सकते हैं। Samsung ने भारत में प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिया है। बुकिंग के बाद 5999 के ई-स्टोर वाउचर्स, एक्सक्लूसिव एसेसरी कॉम्बो और फास्ट डिलीवरी बेनिफिट्स पा सकते हैं। ये ऑफर केवल लिमिटेड पीरियड के लिए है। पहले आओ, पहले पाओ की थीम पर यूजर्स को बेनिफिट्स मिलेंगे।
लीक्स के मुताबिक, यह सैमसंग का अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल डिवाइस हो सकता है। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 3 चिपसेट है, जो 44% CPU बूस्ट और 27% ज्यादा बैटरी सेविंग है। इस फोन में 200MP प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया गया है, जो Z Fold 6 के 50MP से बड़ा अपग्रेड है। इसकी बैटरी 4272mAh की है, जो 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा है। इसका OS एंड्रायड 16 One UI 8 के साथ आ रहा है। इस फोन के 256GB वैरिएंट की एक्सपेक्टेड कीमत करीब 2,22,000 रुपए हो सकती है।
प्रोसेसर- Exynos 2500 (पहली बार Z Flip में Snapdragon की जगह)
बैटरी- 4174mAh (Z Flip 6 से बड़ी)
UI- One UI 8 फ्लूइड एक्सपीरियंस, एडवांस्ड AI फीचर्स
डिजाइन- पिछले वर्जन से मिलता-जुलता लेकिन ज्यादा रिफाइंड
एक्सपेक्टेड कीमत- करीब 1,43,000 रुपए
प्रोसेसर- Exynos 2400e
रैम- 8GB
कैमरा- डुअल रियर + 10MP फ्रंट
बैटरी- 3700mAh 25W फास्ट चार्जिंग के साथ
एक्सपेक्टेड कीमत- 1,10,000 या उससे कम