सैमसंग Galaxy Z सीरीज पर धमाकेदार ऑफर, जानें डिटेल्स

Published : Oct 05, 2024, 05:13 PM IST
सैमसंग Galaxy Z सीरीज पर धमाकेदार ऑफर, जानें डिटेल्स

सार

सैमसंग ने अपनी Galaxy Z फोल्ड 6 और Galaxy Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की है। इन ऑफर्स में बैंक कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट ईएमआई शामिल हैं। यह ऑफर ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

स्मार्टफोन जगत की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने छठी पीढ़ी के गैलेक्सी Z सीरीज स्मार्टफोन्स पर ऑफर की घोषणा की है। गैलेक्सी Z फोल्ड 6, गैलेक्सी Z फ्लिप 6 पर ऑफर है। बैंक कैशबैक, एक्सचेंज डील, 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई आदि ऑफर शामिल हैं। 

सैमसंग गैलेक्सी Z सीरीज पर ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर ऑफर उपलब्ध है। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 खरीदने वालों को चुनिंदा बैंक कार्ड से 12,500 रुपये का ऑफर मिलेगा। पुराना सैमसंग फोन देने पर अपग्रेड बोनस के रूप में भी 12,500 रुपये का लाभ मिलेगा। गैलेक्सी Z फ्लिप 6 पर भी ऑफर उपलब्ध है। हालाँकि, अपग्रेड बोनस और कैशबैक 11,000 रुपये है। इसके अलावा, सैमसंग दोनों फोन पर 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दे रहा है। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 खरीदने वालों को गैलेक्सी Z एश्योरेंस के जरिए एक साल में 14,999 रुपये और 999 रुपये के दो दावे भी मिलेंगे। 

सैमसंग गैलेक्सी Z सीरीज: कीमतें

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6

12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज: 164,999 रुपये
12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज: 176,999 रुपये
12 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज: 200,999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6

12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज: 109,999 रुपये
12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज: 121,999 रुपये

PREV

Recommended Stories

Jio ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज, डबल डेटा और कॉलिंग के लिए 75 से 1000 तक एक्स्ट्रा मिनट
OPPO Find X9 Series के बारे में जानें सबकुछ: प्रो कैमरा-AI और दमदार बैटरी वाला नया फ्लैगशिप