क्या सैमसंग का नया फ़ोन देगा Huawei को मात? जानें कब होगा लॉन्च

Published : Nov 22, 2024, 12:44 PM IST
क्या सैमसंग का नया फ़ोन देगा Huawei को मात? जानें कब होगा लॉन्च

सार

सैमसंग 2025 में अपना पहला ट्रिपल फोल्डेबल फ़ोन, संभवतः गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 7 एफई, लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फ़ोन सीधे तौर पर Huawei Mate XT को टक्कर देगा, जो अभी बाजार में मौजूद इकलौता ट्रिपल स्क्रीन वाला फ़ोन है।

सोल: ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन मार्केट में कड़ी टक्कर देने के लिए दक्षिण कोरियाई ब्रांड सैमसंग तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 2025 में अपना पहला ट्रिपल फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी। इस फ़ोन का नाम गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 7 एफई हो सकता है। फ़िलहाल, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवेई (Huawei Mate XT) के पास ही ट्रिपल स्क्रीन वाला फ़ोन है। सैमसंग का यह फ़ोन हुआवेई को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारा जायेगा।

हुआवेई मेट एक्सटी अल्टीमेट

9 सितंबर 2024 को चीनी ब्रांड हुआवेई ने दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन मेट एक्सटी अल्टीमेट चीन में लॉन्च किया था। चीन में इस फ़ोन की कीमत 19,999 युआन (2,35,109.78 भारतीय रुपये) है। महंगे होने के बावजूद इस फ़ोन की प्री-बुकिंग काफी ज़्यादा हुई थी। तीन दिनों में 40 लाख से ज़्यादा प्री-बुकिंग मिली थीं। इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5,600 एमएएच की बैटरी, 66 वॉट्स का फ़ास्ट वायर्ड चार्जर और 50 वॉट्स का वायरलेस चार्जर है।

ऐसी भी खबरें हैं कि ऐपल भी ट्रिपल स्क्रीन वाले फोल्डेबल फ़ोन पर काम कर रही है। पेटेंट की जानकारी के आधार पर, पेटेंटली ऐपल ने सितंबर में रिपोर्ट किया था कि यह आईफोन दिखने में 'हुआवेई मेट एक्सटी' जैसा ही होगा, जिसमें बाहरी डिस्प्ले, अंदरूनी डिस्प्ले और तीसरा डिस्प्ले होगा। अगर हुआवेई मेट एक्सटी अल्टीमेट के अलावा सैमसंग और ऐपल के भी ट्रिपल फोल्ड फ़ोन आते हैं, तो मार्केट में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स