Galaxy Z Fold 7 सिर्फ लग्जरी है या सच में पैसा वसूल? जानें असली कीमत और ऑफर

Published : Jul 10, 2025, 10:03 AM IST
Galaxy Z Fold 7

सार

सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 को भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है, जो अब तक का सबसे पतला और पावरफुल फोल्डेबल फोन है। इसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा और दमदार AI फीचर्स मिल रहे हैं। इसकी शुरुआती कीमत ₹1.74 लाख है। प्री-ऑर्डर पर बचत का भी मौका है।

Galaxy Z Fold 7 Price : सैमसंग ने अपने लेटेस्ट प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसके प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुके हैं। पतले डिजाइन, AI-इंटीग्रेशन और 200 मेगापिक्सल कैमरा जैसे पावरफुल फीचर्स के साथ आया यह फोन प्राइस के चलते गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की भारत में कीमत, वैरिएंट्स और खास ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी...

Samsung Galaxy Z Fold 7 की भारत में कीमत कितनी है?

12GB RAM + 256GB स्टोरेज- 1,74,999 रुपए

12GB RAM + 512GB स्टोरेज- 1,86,999 रुपए

16GB RAM + 1TB स्टोरेज- 2,10,999 रुपए

Samsung Galaxy Z Fold 7 कलर ऑप्शन

यह फोन ब्लू शैडो (Blue Shadow), जेटब्लैक (Jetblack) और सिल्वर शैडो (Silver Shadow) कलर में मिलेगा। इसके साथ ही ऑनलाइन एक्सक्लूसिव मिंट कलर भी यूजर्स को मिलेगा, जो स्टाइल पसंद करने वालों को खासा अट्रैक्ट कर सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च ऑफर

अगर आप इस फोन को प्री-ऑर्डर करते हैं, तो आपके लिए सैमसंग ने खास ऑफर पेश किया है। 512GB वैरिएंट को 256GB के प्राइस पर खरीद सकते हैं यानी 1,86,999 वाले फोन को आप 1,74,999 में ले सकते हैं। यह ऑफर 12 जुलाई तक वैलिड है। सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से आप सीधे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। फोन की सेल 25 जुलाई से शुरू होगी।

Galaxy Z Fold 7 में क्या है खास?

सबसे पतला फोल्डेबल- 4.2mm मोटाई (अनफोल्डेड), वजन सिर्फ 215 ग्राम

कैमरा- 200MP ट्रिपल रियर कैमरा और AI बेस्ड प्रो विजुअल इंजन

चिपसेट- स्नैपड्रैगन 8 Elite for Galaxy चिपसेट

RAM- 16GB तक

डिस्प्ले- 8-इंच इनर और 6.5-इंच आउटर डिस्प्ले दोनों AMOLED 2X

AI फीचर्स- Gemini Live, Drawing Assist, Writing Assist, Circle to Search

ग्लास प्रोटेक्शन- Gorilla Glass Ceramic 2 और Victus 2

बैटरी- 4,400mAh, 25W फास्ट चार्जिंग, वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट

गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की कीमत सही है या नहीं?

अगर आप सैमसंग की फोल्डेबल सीरीज के पुराने फैन हैं या किसी प्रीमियम AI-फ्यूचरिस्टिक स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो फोल्ड 7 एक टॉप-ऑफ-द-लाइन चॉइस हो सकता है। 200MP कैमरा, 1TB स्टोरेज और AI के साथ यह फोन सिर्फ फोन नहीं बल्कि पावरहाउस बताया जा रहा है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच