Galaxy Z Fold 7 या Vivo X Fold 5, फोल्डेबल फोन की रेस में कौन बेस्ट? जानें यहां

Published : Aug 03, 2025, 05:16 PM IST
Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Vivo X Fold 5

सार

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Vivo X Fold 5 में से कौन सा फोल्डेबल फोन है बेहतर? कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर और डिजाइन की जानकारी के साथ यहां जानें कौन बेहतर रहेगा।

Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Vivo X Fold 5: आजकल प्रीमियम फोन की डिमांड बढ़ गई है। आईफोन के अलावा सैमसंग-वीवो के फोन भी पसंद किए जा रहे हैं। बेसिक से हटकर आप फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो Galaxy Z Fold 7 और Vivo X Fold 5 को जरूर देखें।  ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स और स्टाइल के साथ आते हैं। ऐसे में जानेंगे कि इन दोनों में किसी खरीदना फायदेमंद होगा और कौन किसे मात देता है।

Samsung Fold 7 Design

सैमसंग का ये फोन अभी तक का सबसे स्लिम फोन है, जो टाइटेनियम बॉडी के साथ आता है। IP48 रेटिंग के साथ ये Gorilla Glass Ceramic 2 ग्लास के साथ आता है, जो फोन को मजबूती प्रदान करता है।

Vivo X Fold 5 Design

वीवो का ये फोन सैमसंग के मुकाबले थोड़ा भारी है। ये IP58+IP59 रेटिंग के साथ आता है। जो लोग भड़कीला फोन चाहते हैं उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Freedom Sale में करें स्मार्ट खरीदारी, Galaxy S23 Ultra पर मिल रही 31000 की सीधी छूट

Samsung Fold 7 & Vivo X Fold 5 Display

Vivo X Fold 3,250 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है, जबकि Samsung में 2400 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। जो लोग अक्सर बाहर रहते हैं उनके लिए वीवो एक अच्छी च्वाइस हो सकता है। इसके साथ जिन लोगों को ब्राइट और वाइब्रेंट डिस्प्ले पसंद हैं वे सैमसंग चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Rakhi Gift: सस्ते में करें भैया-भाभी को खुश, Flipkart से खरीदें बढ़िया गिफ्ट सेट

Samsung Fold 7 & Vivo X Fold 5 Processor

सैमसंग फोल्ड 7 में Snapdragon 8 Gen 3 Elite चिपसेट दी गई है। ये मल्टीटास्किंग और हैवी यूज के लिए बेस्ट है। वहीं, Vivo में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है, जो बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देता है और लंबे समय तक बिना गर्म हुए काम करता है।

Samsung Fold 7 & Vivo X Fold 5 Battery

सैमसंग में 4400mAH बैटरी दी गई है। ये फोन 25W फुल चार्ज सपोर्ट के आता है। सैमसंग फोल्ड 7 को चार्ज होने में ज्यादा से ज्यादा 90 मिनट लगते हैं। इससे इतर, Vivo में 6,000mAh की बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसे चार्ज में मात्र 50 मिनट लगते हैं।

Samsung Fold 7 & Vivo X Fold 5 Camera

Samsung Fold 7 दमदार 200MP कैमरा सेटअप संग आता है। इसके अलावा Vivo X Fold 5 में थ्री सेटअप 50mp मेगापिक्सल रियर कैमरा और डुअल 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।

Samsung Fold 7 & Vivo X Fold 5 Price

सैमसंग फोल्ड 7 की कीमत 1,69,990 रुपए से शुरू होती है। वहीं, Vivo X Fold 1,49,999 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। 

दोनों में कौन बेहतर ?

जिन लोगों को परफॉर्मेंस और लंबे वक्त तक सॉफ्टेयर अपडेट चाहिए वह सैमसंग को चुन सकते हैं। इसके अलावा जो,कैमरा और लॉन्ग बैटरी बैकअप चाहते हैं उनके लिए वीवो अच्छी च्वाइस बन सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स