वनप्लस के डिवाइस जैसे फोन, टैबलेट और वियरेबल्स की रिटेल बिक्री पर रोक लगाई जाएगी। यह गाइडलाइन ऑर्गनाइज्ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) ने जारी की है। एसोसिएशन ने चीनी ब्रांड और उसके प्रोडक्ट्स के साथ चल रहे मुद्दों का कारण बताया हैं।
टेक डेस्क. ऑर्गनाइज्ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) ने एक गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, भारत के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में स्टोर में वनप्लस के डिवाइस जैसे फोन, टैबलेट और वियरेबल्स की रिटेल बिक्री पर रोक लगाई जाएगी। हालांकि इस घोषणा को ORA ने अब तक सार्वजनिक नहीं की है। कथित तौर पर 1 मई 2014 से यह रिटेल सेल बंद हो जाएगी। एसोसिएशन ने चीनी ब्रांड और उसके प्रोडक्ट्स के साथ चल रहे मुद्दों का कारण बताया हैं।
वनप्लस के प्रोडक्ट्स पर इसलिए लग रहा बैन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ORA ने पत्र को वनप्लस इंडिया के सेल्स डायरेक्टर रंजीत सिंह को पहुंचाने का दावा किया है। इस पत्र में लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों और चाइनीज ब्रांड के साथ काम करते समय रिटेल दुकानदारों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया हैं। एसोसिएशन ने दावा किया है कि रिटेलर्स को बीते कुछ सालों में वनप्लस के प्रोडक्ट्स बेचते समय बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
प्रॉफिट मार्जिन में भी हो रही कमी
इसके अलावा वनप्लस ने प्रॉफिट मार्जिन कम किया है, ऐसे में इसका बिजनेस करना कठिन हो जाता है। इतना ही नहीं वारंटी और सर्विस में देरी की बात की है। ऐसे में कस्टमर्स की नाराजगी बढ़ जाती है।
वनप्लस के प्रोडक्ट ऑनलाइन भी उपलब्ध
वनप्लस कई सालों से अपनी वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपने स्मार्टफोन सहित दूसरे प्रोडक्ट्स बेच रहा हैं। इससे कंपनी के कस्टमर्स को बिचौलिए के सीधे प्रोडक्ट्स खरीदने का ऑप्शन मिलता है। इस मामले में वनप्लस के अलावा चाइनीज स्मार्टफोन शाओमी,वीवो और कोरियाई ब्रांड सैमसंग भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें…
ALRTE! iPhone यूजर्स को एप्पल की चेतावनी, स्पाईवेयर का खतरा, जानें पूरा मामला
जानें क्यों BEST है एप्पल का iPhone, जानें एंड्रॉइड से कितना बेहतर