
Special Intensive Revision Online Process: अगर आप नौकरी, बिजनेस या पढ़ाई की वजह से अपने गांव से दूर किसी दूसरे शहर में रहते हैं और SIR (Special Intensive Revision) का फॉर्म भरने को लेकर परेशान हैं, तो राहत की बात यह है कि आपको गांव आने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन सुविधा भी दिया है। इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन SIR फॉर्म भरने का सबसे आसान तरीका, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, कौन-सी गलतियों से बचना है जैसी सारी डिटेल्स स्टेप-बाय-स्टेब बताएंगे।
वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR एक सालाना प्रक्रिया है, जिसमें पुराने या गलत नाम हटाए जाते हैं, नए वोटर्स जोड़े जाते हैं, EPIC और आधार डिटेल अपडेट होती है, डुप्लिकेट नाम हटते हैं। अगर आप गांव से दूर रहते हैं और अपना नाम अपडेट नहीं करेंगे, तो आपका नाम वोटर लिस्ट से कट सकता है। इसलिए SIR ऑनलाइन भरना बेहद जरूरी है।
स्टेप 1. वोटर पोर्टल पर लॉगिन करें
स्टेप 2. गणना फॉर्म भरें
स्टेप 3. अपनी डिटेल्स वैरीफाई करें
स्टेप 4. मोबाइल नंबर वैरीफाई करें
स्टेप 5. SIR मैपिंग चुनें
स्टेप 6. फोटो अपलोड करें
सफेद बैकग्राउंड में पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
स्टेप 7. आधार ई-साइन करें
यूपी
एमपी
गुजरात
केरल
छत्तीसगढ़
तमिलनाडु
वेस्ट बंगाल
पुडुचेरी
गोवा
लक्ष्यद्वीप
अंडमान और निकोबार
4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर सत्यापन
9 दिसंबर ड्राफ्ट लिस्ट जारी
9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति
4 फरवरी 2026 को फाइनल वोटर लिस्ट
इसे भी पढ़ें- UP Voter List से आपका नाम हट सकता है! जानिए क्यों जरूरी है SIR फॉर्म भरना?
इसे भी पढ़ें- Voter ID: अब घर बैठे 15 दिन में मिलेगा वोटर आईडी कार्ड, जानिए कैसे?