Smart TV Cleaning Tips: इन सिंपल तरीकों से करें स्मार्ट TV की सफाई

घर में धूल और गंदगी आती रहती है। इससे घर में रखे सोफे के साथ-साथ स्मार्ट टीवी भी गंदे हो जाते हैं। साफ दिखते भी हैं। लेकिन टीवी को खराब होने से बचाने के लिए.. आइए जानते हैं कि इसे कैसे साफ किया जाए. 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 29, 2024 12:18 PM IST

16

आजकल हर किसी के घर में स्मार्ट टीवी तो जरूर होती है। लेकिन कम ही लोग इसे सही तरीके से साफ करते हैं। बहुत से लोग टीवी पर कितनी भी धूल-मिट्टी जम जाए, उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं। इससे टीवी न सिर्फ पुरानी दिखती है.. बल्कि क्लैरिटी भी खराब हो जाती है. 

26

दरअसल टीवी को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। तभी इन पर जिद्दी दाग नहीं पड़ेंगे। वैसे ही टीवी को जैसे भी साफ करने से टीवी खराब हो जाती है। इसलिए आइए जानते हैं कि टीवी को बिना नुकसान पहुंचाए कैसे साफ किया जाए. 

36

अपने स्मार्ट टीवी को साफ करने के लिए सबसे पहले टीवी के प्लग को पॉइंट से हटा दें। साथ ही टीवी स्क्रीन को कभी भी गीले कपड़े से न पोंछें.

46

इसके बाद एक सूखा कपड़ा लेकर टीवी स्क्रीन पर लगी धूल-मिट्टी को आराम से साफ करें। इसके लिए आप कॉटन या पॉलिस्टर का कपड़ा या पेपर आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनसे टीवी स्क्रीन पर किसी तरह के निशान नहीं पड़ेंगे। साथ ही आप माइक्रोफाइबर कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

56

अगर टीवी स्क्रीन पर दाग-धब्बे हैं तो उन्हें कभी भी नाखूनों से साफ न करें। इससे स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ जाएंगे। साथ ही साबुन का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन्हें दूर करने के लिए आप सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी अच्छा है। अगर आपके घर में स्क्रीन क्लीनर है तो उसका इस्तेमाल करें. 

66

साथ ही, एक बार कपड़े से पोंछने के बाद दूसरा कपड़ा इस्तेमाल करें। एक ही कपड़े को बार-बार इस्तेमाल करने से स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ जाते हैं। यह काम बिल्कुल न करें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos