
घर में पानी की बोतलों का इस्तेमाल जरूर होता है। कोई भी मौसम हो फ्रिज से बोतल नहीं हटती है। एक तो ये ज्यादा वॉटर स्टोर भी करती हैं, साथ ही स्पेस भी बचाती हैं। यदि आप भी अभी तक प्लास्टिक बोतल (Plastic Bottle) का यूज करते हैं तो अब इसे बंद कर दीजिए। इसे सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। यदि आप भी भी फ्रिज के लिए स्टील बोतल (Steel Bottles for Fridge) ढूंढ रहे हैं तो ये तलाश खत्म हो गई है।
इस वक्त अमेजन पर स्टील बोतल सेट (Steel Bottle Set) उपलब्ध है। जो किचन की शान बढ़ाने के साथ मेहमानों को भी खूब पसंद आएंगी। साथ ही आप इन्हें बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, कौन सी डील आपके लिए बेहतरीन रहेगी।
इस वॉटर बोतल को अमेजन से 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर केवल 999 रुपए में खरीदें। यहां एक सेट में एक लीटर की 6 बोतल मिलेंगी। ये फ्रिज के साथ आराम से ट्रैवल के लिए भी मुफीद है। हालांकि ये लंबे वक्त पानी ठंडा नहीं रखती है। यदि आप डेली रोज के लिए सिंपल बोतल चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Rakhi Gifts: बहन के चेहरे पर लाएं मुस्कान, 10K के अंदर Flipkart से खरीदें 5 फोन
बेटर होम की 1 लीटर वाली बोतल सेट पर 58 फीसदी की छूट मिल रही है। ये ब्लूर कलर में आती है। जिन्हें केवल 1,599 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये लीक प्रूफ होने के साथ स्टेनलेस है। फ्रिज में लगाने के लिए ये बोतल बढ़िया विकल्प रहेगी।
ये भी पढ़ें- Rakhi Gifts: बहन के चेहरे पर लाएं मुस्कान, 10K के अंदर Flipkart से खरीदें 5 फोन
मिल्टन का थ्री बोतल सेट अमेजन पर केवल 999 रुपए में उपलब्ध है। lbaucq5 खासियत की बात करें तो ये 950ml की कैपेसिटी, सिंगल वॉल्ड, स्टेनलेस स्टील पर बनी है। जिसे बच्चे और बड़े दोनों कैरी कर सकते हैं। इस बोतल में 1 साल की वारंटी भी मिलेगी।
नोट- समय के साथ कीमतों में बदलाव हो सकता है। ऐसे में कोई भी चीज खरीदने से पहले प्रोडक्ट की जानकारी और कीमतों के लिए अमेजन जरूर विजिट करें।