24 घंटे में स्पैम कॉल्स और SMS से छुटकारा पाएं, ये है पूरी प्रोसेस

मोबाइल पर आने वाले स्पैम कॉल्स और स्पैम SMS को 24 घंटे में रोका जा सकता है। इस बारे में पूरी जानकारी इस खबर में देख सकते हैं। 

Rohan Salodkar | Published : Jan 13, 2025 11:20 AM
14

ठगी करने वाले गिरोह 

आजकल शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा समेत सभी क्षेत्रों में तकनीक का योगदान अतुलनीय है। सभी क्षेत्रों के विकास में तकनीक मददगार है। लेकिन कुछ लोग इस तकनीक का गलत इस्तेमाल करके ठगी करते हैं। इनके जाल में फंसकर कई लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं। 

24

स्पैम कॉल्स 

भारत में सरकार, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी बैंक स्पैम कॉल्स के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लेकिन स्पैम कॉल्स करने वालों को रोका नहीं जा सका है। अब स्पैम कॉल्स को 24 घंटे में रोका जा सकता है। कैसे, आइए देखें। 

34

24 घंटे के अंदर...

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1909 पर 'पूरी तरह ब्लॉक करें' FULLY BLOCK लिखकर भेजें। इसके बाद आपको एक पुष्टिकरण संदेश मिलेगा, फिर अगले 24 घंटे में सभी स्पैम कॉल्स और स्पैम SMS बंद हो जाएंगे। स्पैम रोकने के और भी तरीके हैं। 

44

ऐसे भी कर सकते हैं 

अपने कॉल हिस्ट्री में किसी स्पैम नंबर को देर तक दबाकर रखें और उसे ब्लैकलिस्ट में डालने के लिए 'ब्लॉक/स्पैम की रिपोर्ट करें' Block/Report Spam चुनें। स्पैम SMS ब्लॉक करने के लिए, किसी स्पैम SMS को देर तक दबाकर रखें और ऊपर दिख रहे तीन बिंदुओं पर क्लिक करके 'ब्लॉक करें' Block चुनें। इसी तरह Truecaller से भी फ्रॉड कॉल्स को आसानी से पहचाना और ब्लॉक किया जा सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos