AI प्रोजेक्ट पर मिला 0 नंबर, माता-पिता ने स्कूल पर ठोंक दिया केस

अमेरिका में AI की मदद से प्रोजेक्ट बनाने पर एक छात्र को ज़ीरो अंक मिले। नाराज़ माता-पिता ने शिक्षक और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। छात्र ने करीम अब्दुल-जब्बार पर AI से लेख लिखा था।

rohan salodkar | Published : Oct 18, 2024 10:41 AM IST / Updated: Oct 18 2024, 04:12 PM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI आजकल काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। रिज्यूमे तैयार करने से लेकर, अलग-अलग आवेदन तैयार करने, असाइनमेंट तैयार करने तक, कई कामों के लिए लोग AI का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, अमेरिका में AI की मदद से प्रोजेक्ट तैयार करने वाले एक छात्र को शिक्षक ने सजा दी। इसके बाद छात्र के माता-पिता ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

मैसाचुसेट्स के एक हाई स्कूल के सीनियर छात्र के माता-पिता ने उसके शिक्षक, स्कूल जिला अधिकारियों और स्थानीय स्कूल कमेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इतिहास विषय पर एक लेख तैयार किया था। 

Latest Videos

अमेरिकन कॉलेज टेस्ट (ACT) में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र का सपना स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना है। लेकिन, छात्र के इतिहास के शिक्षक ने पाया कि छात्र और एक अन्य छात्र ने लेख तैयार करने के लिए AI की मदद ली थी। यह प्रोजेक्ट बास्केटबॉल के दिग्गज करीम अब्दुल-जब्बार पर आधारित था। बहरहाल, AI की मदद से प्रोजेक्ट तैयार करने पर छात्र को शून्य अंक दिए गए। इससे छात्र के कुल अंकों पर भी असर पड़ा। 

छात्र के परिवार के वकील पीटर फैरेल का कहना है कि छात्र ने पूरी तरह से AI का इस्तेमाल नहीं किया था। बल्कि, जानकारी के लिए गूगल की तरह ही AI का इस्तेमाल किया था। मैसाचुसेट्स जिला अदालत में दायर शिकायत में कहा गया है कि छात्र ने कोई नियम नहीं तोड़ा है। इस मामले के बाद स्कूली छात्रों द्वारा AI टूल्स के इस्तेमाल से जुड़े नियमों पर चर्चा शुरू हो गई है। 

(तस्वीर सांकेतिक है)

Share this article
click me!

Latest Videos

6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
तेल या घी? दिवाली पर कौन सा दीपक जलाएं? । Diwali 2024
टूट गया हमास, याह्या सिनवार को मौत की नींद सुला इजरायल ने जारी किया उसका आखिरी वीडियो
सिसोदिया का किया जिक्र और 3 शर्तें, जानें सत्येंद्र जैन को जमानत देते समय कोर्ट ने क्या कहा
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया