TCS में हायरिंग शुरू, 11 लाख रुपए का है पैकेज, जानें कैसे करें अप्लाई

देश की मशहूर टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS ने फ्रेशर्स के लिए वैकेंसी निकाली है। बीटेक, बीई, एमसीए, एमएससी और एमएस की डिग्री पूरी कर चुके स्टूडेंट्स इसमें अप्लाई कर सकते है। आईए जानते है कि इसमें कैसे कर सकते है अप्लाई। 

Nitesh Uchbagle | Published : Mar 30, 2024 7:56 AM IST

टेक डेस्क. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज इस साल फ्रेशर्स की हायरिंग कर रही है। कंपनी ने अपने 3.5 लाख एम्प्लाइज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई स्किल की ट्रेनिंग दी है। दुनिया भर की टेक्नोलॉजी में एआई का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में एआई के इस्तेमाल से कंपनी अपने काम को बेहतर बनाना चाहती है। कंपनी इस साल की शुरुआत में ही बताया था कि 1.5व लाख कर्मचारियों को एआई स्किल्स की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

कंपनी दे रही फ्रेसर्स को मौका

टीसीएस ने बीटेक, बीई, एमसीए, एमएससी और एमएस की डिग्री पूरी कर चुके, स्टूडेंट्स 10 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते है। इसके बाद टेस्ट 26 अप्रैल को होंगे। यह जानकारी कंपनी ने अपने करियर पेज पर दी है। 29 मार्च को कंपनी को ऐलान किया कि वह अमेजन की वेब सर्विसेज के साथ जेनेरिट एआई पार्टनरशिप करने वाली है।

इतनी मिलेगी सैलरी

कंपनी तीन कैटेगरी में हाइरिंग करेंगी। हालांकि कंपनी ने अब तक साफ नहीं किया है कि कितनी वैकेंसी पर हाइरिंग की जा रही है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निंजा कैटेगरी में 3 लाख 36 हजार रुपए, डिजिटल में 7 लाख रुपए और प्राइम कैटेगरी में 9 से 11 लाख 50 हजार रुपए तक के पैकेज दिए जाएंगे।

ऐसे करें अप्लाई

Share this article
click me!