Twitter की काट खोज रहा Meta...बनाने जा रहा नया ऐप, जानें क्या है प्लान

मेटा ट्विटर को टक्कर देने एक नया ऐप लाने जा रही है, जिसके फीचर्स ट्विटर की तरह ही होंगे। यह डिसेंट्रलाइज्ड होगा। इसका कोड नेम P92 है। कंपनी ऐप की ब्रांडिंग इंस्टाग्राम के अंदर करेगी ताकि इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड की मदद से ही ऐप पर लॉगिन कर सकेंगे।

टेक डेस्क : Twitter की कमान जबसे एलन मस्क (Elon Musk) के हाथ आई है, तब से इसमें कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। इन बदलावों के बाद से ही यूजर्स को इसके अल्टरनेटिव की तलाश है, लेकिन फिलहाल अभी भी ट्विटर इंस्टेंट टेक्स्ट शेयर करने का एकमात्र प्लेटफार्म है। इसी मौके का फायदा उठाने की तैयारी फेसबुक-इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी मेटा (Meta) कर रही है। खबर है कि मेटा ट्विटर को टक्कर देने एक नया ऐप लाने जा रही है, जिसके फीचर्स हूबहू ट्विटर की तरह हो सकते हैं। यह ऐप डिसेंट्रलाइज्ड होगा। इसका कोड नेम P92 है। कंपनी इस ऐप की ब्रांडिंग इंस्टाग्राम के अंदर ही करेगी ताकि इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड की मदद से ही ऐप पर लॉगिन कर सकेंगे।

Meta का प्लान

Latest Videos

कंपनी की तरफ से मीडिया को जो जानकारी दी गई है, उसमें बताया गया है कि 'कंपनी टेक्स्ट अपडेट्स शेयर करने एक स्टैंडअलोन डिसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्क बना रही है। 'कंपनी को लगता है कि अभी एक स्पेस है, जहां क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर्स अपने इंटरेस्ट को शेयर कर सकते हैं।' बता दें कि लंबे समय से मेटा के नए ऐप की चर्चाएं चल रही थी। कुछ समय पहले P92 कोडनेम से इसे स्पॉट भी किया गया है। हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। यह अभी शुरुआती दौर में है।

ऐप डिसेंट्रालइज्ड होने का मतलब

मेटा नए ऐप के नेटवर्क को डिसेंट्रलाइज्ड रखेगी। इससे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी कड़ी टक्कर मिलेगी। डिसेंट्रलाइज्ड ऐप्स की मांग लगातार उठती भी रही है। किसी ऐप के नेटवर्क का डिसेंट्रलाइज्ड होने का मतलब उसके डेटा किसी एक जगह या किसी एक सर्वर से पर स्टोर और कंट्रोल नहीं होगा। इसका कोई केंद्र ही नहीं होगा। मतलब जिस तरह क्रिप्टोकरेंसी को कोई भी संस्था या एजेंसी कंट्रोल नहीं करती, ठीक उसी तरह यह भी काम करेगा।

कब तक आएगा मेटा का यह ऐप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह ऐप कब तक लॉन्च होगा, इसका कोई ट्राइमफ्रेम तैयार नहीं है। लीगल और रेगुलेटरी टीम इस पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट की कमान इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri के हाथ में है।

इसे भी पढ़ें

8 मिनट में बैटरी फुल चार्ज : आजतक नहीं देखा होगा ऐसा मोबाइल चार्जर, वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी

 

Twitter में आ रहा WhatsApp वाला यह धांसू फीचर, यूजर्स की हो जाएगी मौज..

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM