Holi 2024 : खूब उड़ाए रंग-गुलाल, नहीं खराब होगा फोन या स्मार्टवॉच, आजमा लें 5 Tricks

अगर आपका फोन गलती से होली खेलते समय भीग जाए या फिर जिप लॉक बैग से निकालते समय उसमें पानी चला जाए तो उसे चार्जिंग पर भूलकर भी न लगाएं। इससे फोन डैमेज होने के साथ इलेक्ट्रिक शॉक का भी रिस्क रहता है।

टेक डेस्क : होली की मस्ती में डूबने के बाद कुछ भी ख्याल नहीं रहता है। जमकर रंग-गुलाल खेलने के बाद याद आता है कि फोन तो पॉकेट में ही रह गया। ऐसे में फोन खराब होने की आशंका बढ़ जाती है। दरअसल, होली के दिन फोन में पानी और रंग जाने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। जिसे बचाने के लिए कुछ लोग होली की हुड़दंग में शामिल ही नहीं होते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि यहां हम आपके लिए 5 ऐसा तरीका लेकर आए हैं, जिससे आपकी मस्ती में कोई भंग नहीं पड़ेगा। रंग-गुलाल और पानी की बौझारों के बीच भी आपका फोन बिल्कुल सेफ (Holi Phone Safety Tips) रहेगा। फोन के अलावा बाकी गैजेट्स भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। आइए जानते हैं...

1. वाटरप्रूफ जिप लॉक बैग्स

Latest Videos

होली की मस्ती में रंगों और पानी से फोन को बचाने के लिए वाटरप्रूफ जिप लॉक बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फोन बचाने का बेजोड़ तरीका है। इस बैग में फोन को रखकर बिल्कुल निश्चिंत होकर होली खेल सकते हैं। इसमें टचस्क्रीन सपोर्ट भी मिलता है, जिससे फोन से फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।

2. गीला फोन न करें चार्ज

अगर आपका फोन गलती से होली खेलते समय भीग जाए या फिर जिप लॉक बैग से निकालते समय उसमें पानी चला जाए तो उसे चार्जिंग पर भूलकर भी न लगाएं। इससे फोन डैमेज होने के साथ इलेक्ट्रिक शॉक का भी रिस्क रहता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।

3. फोन को इस तरह करें सील

अगर आप होली की मस्ती में जाने से पहले वाटरप्रूफ जिप लॉक बैग्स में फोन रख दे रहे हैं, तो एक काम और कर लें। अतिरिक्त सावधानी के लिए फोन के ओपन पोर्ट्स जैसे यूएसबी पोर्ट, हेडफोन या स्पीकर को टेप से अच्छी तरह सील कर दें। इससे इंटरनल कंपोनेंट्स में पानी या कलर नहीं जा पाएगा और आपकी होली के रंग में भंग नहीं पड़ेगा।

4. इस तरह बचाएं स्मार्टवॉच

ज्यादातर लोग होली में स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड पहनकर चले जाते हैं। ऐसे में उनके खराब होने की आशंका बढ़ जाती है। बता दें कि आजकल ज्यादातर स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड IP68 रेटेड ही आ रहे हैं लेकिन फिर भी होली में इन्हें नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में इन गैजेट्स को सेफ रखने के लिए रिस्टबैंड कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी प्लास्टिक बैग में भी इन्हें रख सकते हैं।

5. होली में ईयरबड्स कैसे सेफ रखें

अगर आप ईयरफोन या ईयरबड्स लगाकर होली खेलना जा रहे हैं तो इस पर दाग लगने या इनके खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में इन्हें होली के रंगों से बचाने के लिए ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं. इससे होली खेलकर जब घर लौटेंगे तो कलर्स को साफ करना बेहद आसान हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें

होली पर आधी कीमत पर खरीदें iPhone 15, यहां चल रहा गजब का ऑफर

 

होली से पहले हाथ में चाहिए चमचमाता iPhone, यहां चल रहा गजब का ऑफर

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde