भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन उपलब्ध है। सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा फोन आप खरीद सकते हैं। अगर आप सस्ते और अच्छे फोन की तलाश में है तो आपके बजट में कुछ फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
टेक डेस्क : आजकल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में अवेलबल है। आए दिन सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा मोबाइल फोन लॉन्च हो रहे हैं। जब नया फोन खरीदने की बारी आती है तो हर कोई अपना पॉकेट देखता है। बजट में फोन का बेस्ट ऑप्शन ढूंढता है। यूथ जहां स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो घर के बड़े की-बोर्ड्स फोन यूज करते हैं। अगर आप घर में बड़े-बुर्जुगों के लिए कीपैड वाला अच्छा फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां कुछ बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 3,000 रुपए से भी कम (Smartphones Under 3000 Rupees) है। इन फोन में कैमरे भी मिलता है और नेटवर्क 4G एक्सेस हो सकता है।
Samsung Guru Music 2 SM B310E
सिर्फ 1,998 रुपए में आने वाले इस फोन में सिंगल कोर 208 प्रोसेसर मिलता है। 2.0 इंच के डिस्प्ले के साथ यह फोन आता है। इसमें 102ppi और 128×160 पिक्सल आता है। इस फोन की बैटरी 800mAh की है।
Samsung Metro 313
इस फोन की प्राइस 2,590 रुपए है। कस्टमर्स को 2 इंच का 141ppi डेंसिटी वाला डिस्प्ले मिलता है। 176×220 पिक्सल रेजोलूशन के साथ यह फोन आता है। इसमें सिंगल कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का कंपनी देती है। फोन की बैटरी 1,000mAh की है।
Nokia 110 4G
यह फोन 2,899 रुपए में आता है। Unisoc T107 प्रोसेसर और 1.8 इंच की स्क्रीन इस फोन में मिलती है। इसका डिस्प्ले 111ppi TFT 120×160 पिक्सल के साथ आता है। इस फोन में सिंगल 0.8 मेगापिक्सल कैमरा भी मिल जाता है। इसकी बैटरी की पावर 1020mAh है।
Nokia 215 4G
यह फोन 3,299 रुपए में मिल जाता है। इसका स्लीक डिजाइन काफी खास है। यह काफी लाइट फोन है। Unisoc UMS9117 प्रोसेसर इस फोन में मिल जाता है। यह 2.4 इंच का TFT डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का पिक्सल 240×320 का है। इसकी बैटरी 1150mAh की है। इस फोन में कैमरा भी एक्सेस कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
OPPO F23 5G Launch : ओप्पो ने लॉन्च कर दिया धमाकेदार फोन, कीमत 25,000 से भी कम
OPPO F23 5G Launch : ओप्पो ने लॉन्च कर दिया धमाकेदार फोन, कीमत 25,000 से भी कम