Clubhouse Layoffs : 50 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी ये कंपनी, आई बुरी खबर !

कंपनियों में छंटनी का दौर खत्म नहीं हो रहा है। अब एक और कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने एम्प्लॉइज को लेटर भेजकर कहा है कि वह 50 प्रतिशत से ज्यादा वर्कफोर्स कम करने जा रही है।

टेक डेस्क : टेक सेक्टर में नौकरी पर आया संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिग्गज कंपनियों के बाद अब एक और कंपनी के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर आई है। कोविड के बीच पॉपुलर हुई ऑडियो ऐप कंपनी Clubhouse ने ऐसी घोषणा की है, जिसके बाद कर्मचारियों में हचलम मच गी है। क्लबहाउस छंटनी की रेस में शामिल होते हुए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता (Clubhouse Layoffs) दिखाएगी। कंपनी के को-फाउंडर ने कर्मचारियों को एक लेटर भेजकर इसकी जानकारी दी है। अपने लेटर में उन्होंने जिक्र किया है कि कंपनी ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वर्कफोर्स कम करने का फैसला किया है।

क्लबहाउस क्यों कर रही छंटनी

Latest Videos

कंपनी के फाउंडर्स ने छंटनी की जानकारी देते हुए बताया कि जब से कोविड का दौर खत्म हुआ है और लॉकडाउन हटाया गया है, तब से काफी कम संख्या में यूजर्स क्लबहाउस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी के फाउंडर्स पॉल डेविसन और रोहन सेठ ने मेमो में इसका जिक्र करते हुए बताया कि कोविड के दौरान क्लब हाउस पर अपने दोस्तों को ढूंढकर उनसे बातचीत करना ज्यादा हो रहा था लेकिन जब से पाबंदियां हट गईं, तब से लंबी बातचीत का दौर खत्म हो गया और बहुत ही कम लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

क्लबहाउस ऐप पर क्या होता है

जब कोविड का दौर था, तब लोगों ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े लोगों से जुड़ने के लिए टेक्नोलॉजी की मदद ली थी। घर से निकलना बैन था, इसलिए मिलना-जुलना नहीं हो पाता था। इस वजह से क्लबहाउस जैसे ऐप्स उस दौरान खूब पॉपुलर हो गए थे। लेकिन अब इस ऐप का इस्तेमाल कम हो गया है।

कौन यूज कर सकता है क्लबहाउस ऐप

क्लबहाउस ऐप 2020 में लॉन्च किया गया था। इस ऐप की शुरुआत सबसे पहले आईफोन यूजर्स के लिए था। कुछ महीनों बाद ही ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ओपन कर दिया गया था। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हम छोटी और फोकस टीम चाहते हैं। ताकि प्रोडक्ट में आवश्यक बदलाव हो सके। उनका मानना है कि कंपनी तेजी से अपना सही प्रोडक्ट तैयार करेगी। मतलब कंपनी का क्लबहाउस 2.0 आएगा।

इसे भी पढ़ें

8 साल काम करने के बाद Meta ने नौकरी से निकाला, युवक ने दिया ऐसा रिएक्शन, कहा- खुद को रिचार्ज करने का वक्त

 

Meta Layoffs : संकट में फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम कर्मचारी, फिर जाएगी हजारों की नौकरी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'