8 दिन शेष...फिर Twitter से हट जाएगा Blue Tick, यूजर्स को देना होगा पैसा

अगर आप ट्विटर पर ब्लू टिक चाहते हैं तो आपको हर महीने पैसे खर्च करने होंगे और इसके लिए मेंबरशिप लेनी पड़ेगी। मोबाइल प्लान के लिए हर महीने 900 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, वेब वर्जन के लिए 650 रुपए का भुगतान करना होगा।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 12, 2023 3:08 PM IST

टेक डेस्क : एलन मस्क (Elon Musk) के हाथ में Twitter की कमान आने के बाद से ही ये किसी न किसी वजह से चर्चा में है। कई बदलाव के साथ मस्क ने अपनी पारी शुरू की और इसमें सबसे बड़ा बदलाव है ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Tick) है। इसको लेकर एलन मस्क लगातार अपडेट दे रहे हैं। एक बार फिर कंपनी के CEO ने जानकारी देते हुए बताया कि कब से ट्विटर ब्लू टिक हटाना शुरू करेगा।

Twitter Blue Tick इस दिन से हटेगा

मस्क की तरफ से एक ट्वीट कर बताया गया है कि कंपनी 20 अप्रैल, 2023 से ब्लू टिक हटा लेगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- 'लेगेसी ब्लू चेकमार्क हटाने की लास्ट डेट 20 अप्रैल है।' इसका मतलब ये हुआ कि इस तारीख से ब्लू टिक होल्डर्स के अकाउंट से यह टिक हटा लिया जाएगा। इसके बाद ब्लू टिक लेने के लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा यानी ऐसे यूजर्स जो पैसे खर्च करेंगे, उन्हें ही ब्लू टिक दिया जाएगा।

Twitter Blue Tick का चार्ज

अगर आप ट्विटर पर ब्लू टिक चाहते हैं तो आपको हर महीने पैसे खर्च करने होंगे और इसके लिए मेंबरशिप लेनी पड़ेगी। भारत के यूजर्स को Twitter Blue के लिए मोबाइल और वेब दो प्लान लाए गए हैं। मोबाइल प्लान के लिए हर महीने 900 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, वेब वर्जन के लिए 650 रुपए का भुगतान करना होगा।

लेगेसी ब्लू चेक है क्या

बता दें कि लेगेसी ब्लू चेक ट्विटर का सबसे ओल्ड वेरिफिकेशन मॉडल है। जिसके तहत सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स, जर्नलिस्ट, स्टार्स, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स के अकाउंट को कंपनी वैरिफाई करती थी।

इसे भी पढ़ें

Twitter पर आखिर चल क्या रहा है? अब एक झटके में अनफॉलो हो गए वैरिफाइड अकाउंट्स, हैरान-परेशान हैं यूजर्स

 

Twitter पर छा गए Elon Musk... 5 महीने में ही बराक ओबामा-जस्टिन बीबर से आगे निकले, बन गए नंबर-1

 

 

Share this article
click me!