Twitter पर छा गए Elon Musk... 5 महीने में ही बराक ओबामा-जस्टिन बीबर से आगे निकले, बन गए नंबर-1

2020 से अब तक ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले में अमेरिका के पूर्व प्रेसीडेंट बराक ओबामा नंबर वन बने हुए थे। अब एलन मस्क ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। ट्विटर पर मस्क को अब 13.3 करोड़ से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं।

टेक डेस्क : ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) Twitter पर छा गए हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) और सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) को पीछे छोड़ते हुए वह दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पर्सन बन गए हैं। मतलब ट्विटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स मस्क के ही हैं। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के ट्विटर पर अब 13.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अब तक बराक ओबामा 2020 से नंबर वन बने हुए थे।

कुल यूजर्स के 30 प्रतिशत एलन मस्क के फॉलोवर्स

Latest Videos

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से बताया गया है कि ट्विटर पर मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या करीब 450 मिलियन है। इनमें से 133 मिलियन यूजर्स एलन मस्क के फॉलोवर्स हैं। मतलब टोटल एक्टिव यूजर्स में से 30 प्रतिशत सिर्फ मस्क को फॉलो कर रहे हैं।

 

 

Twitter मालिक बनने के बाद फॉलोवर्स की संख्या बढ़ी

बता दें कि पिछले साल 2022 अक्टूबर में एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था। तब उनके पास फॉलोवर्स की संख्या 110 मिलियन थी। तब बराक ओबामा और जस्टिन बीबर के बाद यहां उनका नंबर तीसरा आता था। पांच महीने के दौरान मस्क के फॉलोवर्स बढ़ते गए और अब इनकी संख्या 133 मिलियन हो चुकी है।

ओबामा ने गवाएं, मस्क ने जुटाए फॉलोअर्स

स्टेट ट्रैकर सोशल ब्लेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने की बात करें तो ओबामा ने 267,585 फॉलोअर्स गंवाए हैं, जबकि इसी दौरान बीबर के 118,950 फॉलोअर्स कम हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ एलन मस्क के फॉलोवर्स की संख्या में 3 मिलियन यूजर्स बढ़े हैं। मतलब हर दिन उनके फॉलोवर्स की संख्या 1 लाख तक बढ़ी है।

इसे भी पढ़ें

Twitter को-फाउंडर को 1 दिन में 500 मिलियन डॉलर का नुकसान, अब तक का सबसे बड़ा Downfall

 

Elon Musk का ऐलान...15 अप्रैल से सिर्फ ये यूजर्स ही ले पाएंगे Twitter Polls में हिस्सा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts