Microsoft पर Elon Musk को क्यों आया इतना गुस्सा, केस ठोकने तक की दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला

ट्विटर पर हो रहे बदलाव और नई-नई चीजों को लेकर आजकल कंपनी के मालिक एलन मस्क चर्चाओं में हैं। एक बार फिर उनका एक ट्वीट सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी पर केस करने तक की धमकी दे दी है।

टेक डेस्क : अक्सर सुर्खियों में रहने वाले Twitter के मालिक एलन मस्क अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) पर गुस्सा हो गए हैं। उनका नया ट्विटर पोस्ट हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। जिसमें एलन मस्क (Elon Musk) ने टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट पर केस ठोकने तक की धमकी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा - 'उन्होंने गैरकानूनी तरीके से ट्विटर के डेटा का यूज कर ट्रेनिंग दी है, मुकदमें का समय है।'

Microsoft पर एलन मस्क को क्यों आया गुस्सा

Latest Videos

पूरा मामला माइक्रोसॉफ्ट के उस फैसले से जुड़ा हुआ है, जिसमें टेक कंपनी ने अपने एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म से ट्विटर को हटा देने की बात का जिक्र किया था। माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कहा गया कि 25 अप्रैल से यह फैसला लागू हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट का इस तरह का फैसला भी मस्क के उस बयान के बाद आया था, जिसमें ट्विटर ने कंपनी के एपीआई के इस्तेमाल पर चार्ज वसूलने की बात कही थी। ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि API (Application Programming Interface) का यूज करने पर कंपनी हर महीने 42 हजार डॉलर चार्ज करेगी।

 

 

माइक्रोसॉफ्ट का फैसला, यूजर्स पर प्रभाव

ये बात भी तय है कि माइक्रोसॉफ्ट ने जो फैसला किया है, उसका सीधा प्रभाव उसके ही यूजर्स पर पड़ेगा। 25 अप्रैल के बाद यूजर्स कंपनी के सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल के जरिए ट्विटर नहीं चला पाएंगे। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट एडवरटाइजिंग फीचर के जरिए एडवरटाइजर्स को वह सुविधा देता है, जिसमें उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक प्लेस से मैनेज किया जा सकता है। यूजर्स को ट्वीट्स पर रिस्पॉन्ड से लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन से मैसेज पाने में भी इससे आसानी होती है। अब तक यह सर्विस बिल्कुल फ्री थी।

इसे भी पढ़ें

Meta Layoffs : संकट में फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम कर्मचारी, फिर जाएगी हजारों की नौकरी

 

Twitter पर छा गए Elon Musk... 5 महीने में ही बराक ओबामा-जस्टिन बीबर से आगे निकले, बन गए नंबर-1

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts