Microsoft पर Elon Musk को क्यों आया इतना गुस्सा, केस ठोकने तक की दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला

Published : Apr 20, 2023, 02:15 PM IST
elon musk twitter

सार

ट्विटर पर हो रहे बदलाव और नई-नई चीजों को लेकर आजकल कंपनी के मालिक एलन मस्क चर्चाओं में हैं। एक बार फिर उनका एक ट्वीट सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी पर केस करने तक की धमकी दे दी है।

टेक डेस्क : अक्सर सुर्खियों में रहने वाले Twitter के मालिक एलन मस्क अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) पर गुस्सा हो गए हैं। उनका नया ट्विटर पोस्ट हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। जिसमें एलन मस्क (Elon Musk) ने टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट पर केस ठोकने तक की धमकी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा - 'उन्होंने गैरकानूनी तरीके से ट्विटर के डेटा का यूज कर ट्रेनिंग दी है, मुकदमें का समय है।'

Microsoft पर एलन मस्क को क्यों आया गुस्सा

पूरा मामला माइक्रोसॉफ्ट के उस फैसले से जुड़ा हुआ है, जिसमें टेक कंपनी ने अपने एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म से ट्विटर को हटा देने की बात का जिक्र किया था। माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कहा गया कि 25 अप्रैल से यह फैसला लागू हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट का इस तरह का फैसला भी मस्क के उस बयान के बाद आया था, जिसमें ट्विटर ने कंपनी के एपीआई के इस्तेमाल पर चार्ज वसूलने की बात कही थी। ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि API (Application Programming Interface) का यूज करने पर कंपनी हर महीने 42 हजार डॉलर चार्ज करेगी।

 

 

माइक्रोसॉफ्ट का फैसला, यूजर्स पर प्रभाव

ये बात भी तय है कि माइक्रोसॉफ्ट ने जो फैसला किया है, उसका सीधा प्रभाव उसके ही यूजर्स पर पड़ेगा। 25 अप्रैल के बाद यूजर्स कंपनी के सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल के जरिए ट्विटर नहीं चला पाएंगे। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट एडवरटाइजिंग फीचर के जरिए एडवरटाइजर्स को वह सुविधा देता है, जिसमें उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक प्लेस से मैनेज किया जा सकता है। यूजर्स को ट्वीट्स पर रिस्पॉन्ड से लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन से मैसेज पाने में भी इससे आसानी होती है। अब तक यह सर्विस बिल्कुल फ्री थी।

इसे भी पढ़ें

Meta Layoffs : संकट में फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम कर्मचारी, फिर जाएगी हजारों की नौकरी

 

Twitter पर छा गए Elon Musk... 5 महीने में ही बराक ओबामा-जस्टिन बीबर से आगे निकले, बन गए नंबर-1

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच