ट्रेडिशनल एसी में जो कंप्रेसर होता है, वह फिक्स्ड स्पीड में चलता है। मतलब निर्धारित तापमान तक पहुंचने के लिए यह या ऑफ हो जाता है या ऑन। वहीं, इन्वर्टर एसी में वैरिएबल स्पीड वाला कंप्रेसर होता है, जो कूलिंग के हिसाब से स्पीड को एडजस्ट कर लेता है। अलग-अलग स्पीड पर यह लगातर चलता रहता है।