2026 तक अमेरिका-रूस की आबादी से भी ज्यादा हो जाएगी Jio यूजर्स की संख्या, जानें VI और Airtel का हाल

ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने एक रिपोर्ट पेश की है। इसके मुताबिक, आने वाले 3 साल यानी 2026 तक रिलायंस यूजर्स की संख्या कई देशों की आबादी से भी ज्यादा हो जाएगी। उसके यूजर्स की संख्या से ज्यादा आबादी सिर्फ दो देश भारत और चीन की ही होगी।

 

टेक डेस्क : रिलायंस जियो यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। अगर इसी तरह कस्टमर्स की संख्या बढ़ती रही तो आने वाले 3 साल में जियो यूजर्स (Reliance Jio Users) की संख्या अमेरिका और रूस की कुल आबादी से भी ज्यादा हो जाएगी। ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2026 तक रिलायंस जियो कस्टमर्स की संख्या 50 करोड़ तक हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र पॉपुलेशन फंड की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में USA की पॉपुलेशन 34 करोड़ 65 लाख से ज्यादा और रूस की 14 करोड़ से ज्यादा है। मतलब दोनों देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा जियो के कस्टमर्स हो जाएंगे।

अभी कितनी है जियो यूजर्स की संख्या

Latest Videos

अभी वर्तमान की बात करें तो रिलायंस जियो के कुल कस्टमर्स 43 करोड़ 30 लाख हैं। ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले 3 साल में जियो करीब 6 करोड़ 70 लाख नए कस्टमर जोड़ सकती है, तब इसकी संख्या 50 करोड़ तक पहुंच जाएगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी मोबाइल टैरिफ में खास ग्रोथ नहीं हो रहा है। 5G से जियो के लिए रेवेन्यू के नए दरवाजे भी खुल सकते हैं। जिसकी वजह से कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी हो सकती है।

VI और Airtel का हाल

ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन की रिपोर्ट VI और Airtel को झटका दे सकती है। इस रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले सालों में VI यानी वोडाफोन-आइडिया की हालत और भी खराब हो सकती है। 2026 तक VI का मार्केट शेयर करीब 5 प्रतिशत तक गिरकर 17% पर पहुंच सकता है। रेवेन्यू शेयर भी घटकर 13 परसेंट तक हो सकता है। वहीं, भारती एयरटेल का मार्केट शेयर करीब एक प्रतिशत तक बढ़ सकती है। इसका साफ मतलब है कि वोडाफोन-आइडिया को जो नुकसान होगा, उसका फायदा सीधे तौर पर जियो को होगा।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ 49 रुपए में SonyLIV, ZEE5, Disney Plus Hotstar का मजा, BSNL लाया मौज कराने वाला प्लान

 

FREE मिल रही 55 इंच की Smart TV...पहले आओ, पहले पाओ वाला ऑफर, बस पूरी करनी है ये शर्त

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh