5 महीने में 2 लाख से ज्यादा लोगों की गई नौकरी... IT सेक्टर के एम्प्लॉइज पर अगले 7 महीने भारी !

Published : May 22, 2023, 06:40 PM IST
Layoffs 2023

सार

फेसबुक, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने तो इसी हफ्ते में 6,000 लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है। नवंबर 2022 में कंपनी से 11,000 कर्मचारी बाहर हो चुके हैं। मार्च 2023 में कुल 10,000 लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा की गई थी।

टेक डेस्क : आईटी सेक्टर में नौकरियां जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन कोई न कोई दिग्गज कंपनी अपने यहां से छंटनी करने की खबर दे रही है। दुनियाभर का यही हाल है। साल 2022 के आखिरी में टेक्नोलॉजी सेक्टर में छंटनियों का जो दौर चला वह अब तलवाल बनकर आईटी कंपनियों के एम्प्लॉइज पर लटक रहा है। इस साल की बात करें तो 2023 के शुरुआती 5 महीने में ही टेक सेक्टर में अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों की नौकरी जा चुकी है। अभी इस साल के 7 महीने बाकी है लेकिन क्या खतरा आगे भी है, आइए आंकड़ों से समझते हैं...

IT सेक्टर में 2023 में कितनी नौकरी गई

कंपनी में जाने वाली नौकरियों पर नजर रखने वाली कंपनी layoffs.fyi के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 2022 में 1056 टेक कंपनियों ने करीब 1.64 लाख लोगों को नौकरी से निकाला था। जब 2023 आया तो कर्मचारियों को लगा अब सबकुछ अच्छा होने वाला है लेकिन पहले महीने यानी जनवरी में ही कई दिग्गज कंपनियों ने छंटनी का ऐलान कर दिया। अब आलम यह है कि 18 मई 2023 तक टेक सेक्टर में 1 लाख 97 हजार 985 लोग नौकरी से निकाले जा चुके हैं। ये नौकरियां 696 टेक कंपनियों से गई हैं। मतलब इस साल के 5 महीने ही पिछले पूरे साल पर भारी पड़े हैं।

क्या टेक सेक्टर में और छंटनी होगी

इस साल के 5 महीने में ही इतनी नौकरियां जा चुकी हैं कि अब अगले 7 महीने डरा रहे हैं। मेटा, ट्विटर, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों में बड़े पैमाने पर छंटनी हो चुकी है। आने वाले महीनों में भी इन कंपनियों में छंटनी हो सकती है। गूगल, मेटा, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही जॉब पर कैंची चलाने का ऐलान कर दिया है। कोविड के बाद मार्जिन में कमी से ये कंपनियां परेशान हैं और री-स्ट्रक्चरिंग से गुजर रही हैं।

मेटा में इसी हफ्ते में जाएगी जॉब

फेसबुक, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने तो इसी हफ्ते में 6,000 लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है। नवंबर 2022 में कंपनी से 11,000 कर्मचारी बाहर हो चुके हैं। मार्च 2023 में कुल 10,000 लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा की गई थी। अमेजन की तरफ से भी लागत में कटौती के लिए कई डिविजन बंद करने की अनाउंसमेंट की गई है।

ट्विटर से हुई छंटनी की शुरुआत जारी है..

बता दें कि पिछले साल ट्विटर से छंटनी का दौर शुरू हुआ था। एलन मस्क के हाथ में ट्विटर की कमान आने के बाद कंपनी के वर्कफोर्स को आधा कर दिया गया था। भारत में तो पूरी टीम ही बदल दी गई। भारत की बात करें तो यहां डन्जो, शेयरचैट, रीबेल फूड, भारत एग्री और ओला में भी नौकरियां जा चुकी हैं। एसेंचर भी 19,000 छंटनी कर रही है।

इसे भी पढ़ें

मुसीबत में मेटा एप्लॉइज ! 6,000 की जाएगी जॉब, अब तक इतने गंवा चुके हैं नौकरी

 

अब इस कंपनी में जाने वाली है नौकरी ! 11000 कर्मचारियों की होगी छुट्‌टी, जानिए छंटनी की वजह

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स