Youtube से पैसा कमाना हुआ आसान, बदल गए मोनेटाइजेशन Rules, 6 पॉइंट में समझिए
यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा कमाना अब बाएं हाथ का खेल हो सकता है। नए नियम का इस्तेमाल कर यूजर्स अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना एक चैनल बनाकर मोनेटाइज करने की जरूरत है।
Satyam Bhardwaj | Published : Jun 14, 2023 11:50 AM IST / Updated: Jun 14 2023, 05:21 PM IST
टेक डेस्क : YouTube वीडियोज से पैसा कमाना अब और भी आसान हो गया है। कई लोग इस प्लेटफॉर्म से कमाई करना चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कराना पड़ता है। अब यूट्यूब ने अपने यूजर्स की राह आसान करते हुए तय क्राइटेरिया और नियम में छूट दी है। अब सिर्फ 500 सब्सक्राइबर्स बनाकर भी आप पैसा कमा सकते हैं। आइए पॉइंट टू पॉइंट समझते हैं कैसे...
YouTube पर कमाई शुरू करने के लिए क्रिएटर्स को सब्सक्राइबर काउंट और एक साल के अंदर वॉच आवर्स को पूरा करना पड़ता है। बढ़ते क्रिएटर इकोनॉमी और राइवल प्लेटफॉर्म्स के चलते यूट्यूब ने कुछ क्राइटेरिया में बदलाव किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, YouTube पार्टनर प्रोग्राम के तहत कंपनी क्रिएटर्स के लिए मनीटाइजेशन ऑप्शन को स्टार्ट करने के क्राइटेरिया को कम कर दिया है।
नए नियमों के अनुसार, अब यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए क्रिएटर्स के पास 500 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स तीन महीने यानी 90 दिनों में तीन पब्लिक अपलोड्स और एक साल में 300 वॉच आवर्स या पिछले 90 दिनों में 3 मिलियन शॉर्ट व्यूज होना चाहिए।
पहले की बात करें तो कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स, 4,000 वॉच आवर्स या 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट व्यूज की जरूरत होती थी। इसके बाद ही कोई यूजर पार्टनर प्रोग्राम के लिए क्वालिफाई होते थे।
अब ऐसे क्रिएटर जो इन नियम को पूरा कर लेते हैं वे पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बन जाएंगे। उन्हें सुपर थैंक्स, सुपर स्टिकर्स, सुपर चैट और चैनल मेंबरशिप प्रमोट करने के साथ ही खुद के मर्चेंडाइज को यूट्यूब शॉपिंग के लिए प्रमोट करने का एक्सेस भी मिल जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अभी यूट्यूब की नई पॉलिसी यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया सिर्फ यूएस, यूके, कनाडा, ताइवान और साउथ कोरिया के लिए ही है। बाकी देशों में भी जल्द आने की बात कही जा रही है। हालांकि भारत में यह कब से लागू की जाएगी, इसकी जानकारी नहीं मिली है।