PM मोदी से मिलकर फैन हो गए एलन मस्क: कर दिया सबसे बड़ा ऐलान, बताया- इंडिया में कब आएगी TESLA

Published : Jun 21, 2023, 10:02 AM ISTUpdated : Jun 21, 2023, 11:00 AM IST
Modi-Musk Meeting

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि भारत में टेस्ला जल्दी ही दस्तक देगी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और बताया कि भारत में टेस्ला को लेकर उनका क्या प्लान है।

टेक डेस्क : पीएम मोदी अमेरिका यात्रा (PM Modi US Visit) पर हैं। मंगलवार को उनकी मुलाकात Tesla के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से हुई। इस दौरान चर्चा दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर हुई। इस मुलाकात के बाद टेस्ला सीईओ एलन मस्क काफी खुश नजर आए और उन्होंने बताया कि वे पीएम मोदी के फैन हो गए हैं। मस्क ने दावा किया कि इंडिया में टेस्ला की जल्द ही एंट्री होगी। अगले साल तक वे भी भारत के दौरे पर आएंगे।

भारत में कब आएगी TESLA

पीएम मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क ने बताया कि अगले साल वह भारत के दौरे पर आएंगे। उम्मीद करते हैं कि तब टेस्ला भारत में होगी। उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद जताते हुए कहा कि 'उन्होंने जो समर्थन दिया है, उससे आने वाले समय में हम कुछ ऐलान कर सकते हैं। यह भारत में निवेश को लेकर होगा।'

पीएम मोदी के फैन बन गए एलन मस्क

पीएम मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क ने उनकी जमकर तारीफ की। कहा 'प्रधानमंत्री मोदी सच में भारत की परवाह करते हैं। मैं हमेशा से ही उनका फैन रहा हूं।' एलन मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा- 'आपसे मुलाकात शानदार रही।' इस पर मस्क ने कहा कि' मोदी जी से मिलना सम्मान की बात है।'

 

 

भारत में टेस्ला के आने से क्या बदल जाएगा

भारत में टेस्ला के निवेश को बहुत बड़े फायदे के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी कभी यहां निवेश करने को लेकर इच्छुक नहीं दिख रही थी। अब उनके इस ऐलान से भारत में इलेक्ट्रिक बाजार और भी बड़ा हो जाएगा। कुछ दिनों के अंदर Apple सीईओ टिम कुक के ऐलान के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी घोषणा है।

 

इसे भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: अमेरिकी थिंक टैंक, शिक्षाविदों और हेल्थ केयर एक्सपर्ट्स ग्रुप से मिले पीएम मोदी, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

 

PM Modi's US Visit: निवेशक रे डैलियो-नोबेल प्राइज विनर पॉल रोमर ने कही बड़ी बात, बोले- 'पीएम मोदी ढेर सारे अवसर पैदा कर रहे'- Watch Video

 

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट