सेल के लिए पूरी तरह तैयार है Shark Tank से पॉपुलर हुआ लैपटॉप, कीमत मात्र 15,000

यह लैपटॉप PrimeOS पर भी आसानी से चलेगा, जो कंपनी का खुद का Android 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। कंपनी ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को 200 से ज्यादा एजुकेशनल ऐप्स पर टेस्ट भी किया गया है।

टेक डेस्क : 15 से 20 हजार तक सस्ता लैपटॉप (Laptop) तलाश रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। हम बात कर रहे हैं Primebook 4G लैपटॉप की। शार्क टैंक सीजन 2 (Shark Tank 2) में इस लैपटॉप ने तब सुर्खियां बटोरी थीं, तब इसे फंडिंग की गई थी। अब यह लैपटॉप मार्केट में आने के लिए पूरी तरह तैयार है। Primebook 4G एक एंड्रॉयड OS बेस्ड लैपटॉप है, जिसे खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है।

कब से शुरू होगी सेल

Latest Videos

यह एक अफोर्डेबल लैपटॉप है। 11 मार्च 2023 से फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल की शुरुआत होगी। इसकी कीमत 16,990 रुपए रखी गई है। लेकिन आप इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ इस लैपटॉप को छूट के साथ 14,990 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह लैपटॉप काफी लाइटवेट है और इसे कहीं भी बड़ी ही आसानी से ले जाया जा सकता है। कंपनी इसे कम कीमत वाला पावरफुल लैपटॉप बता रही है।

Primebook 4G पर ऑफर

कस्टमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए Primebook और Flipkart ने डील की है। आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इसकी खरीद पर कई तरह के ऑफर्स भी मिलेंगे।

Primebook 4G स्पेसिफिकेशन्स

अब बात Primebook 4G के स्पेसिफिकेशंस की। इस लैपटॉप में 4G वायरलेस सिम कार्ड मिल रहा है, जिससे आसानी से इंटरनेट कनेक्ट किया जा सकेगा। यह PrimeOS पर भी ऑपरेट होगा। जो कंपनी का खुद का Android 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। PrimeOS को 200 से ज्यादा एजुकेशनल ऐप्स पर टेस्ट भी किया गया है। प्राइम स्टोर पर करीब 10,000 से ज्यादा एंड्रॉयड ऐप्स को यूजर एक्सेस कर सकेंगे। इस लैपटॉप के साथ आप कई विंडो ओपन कर सकेंगे। यह लर्निंग को आसान बनाता है। इसमें 64GB स्टोरेज मिल रही है और साथ में MediaTek MT8788 प्रोसेसर भी।

इसे भी पढ़ें

Flipkart Holi Offer : तगड़ी छूट के साथ मिल रहा iPhone 13 और iPhone 14, हाथ से न जाने दें मौका

 

अलेक्सा के बर्थडे पर करें सस्ते में शॉपिंग, ब्रांडेड स्मार्टवॉच से लेकर स्पीकर पर पाएं 50% से ज्यादा का डिस्काउंट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: राम मंदिर, अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की आरती | Ram Mandir | Ayodhya
Mahakumbh 2025: विदेशियों ने गाया श्रीराम का भजन-देखें VIDEO
महाकुंभ 2025: मंत्रमुग्ध कर देगी घाटों पर हो रही ये गंगा आरती
महाकुंभ 2025 में धर्मध्वजा का महत्व: जानें 13 अखाड़ों के धर्मध्वजा का असली अर्थ
महाकुंभ 2025: पिस्टल दिखाकर भीख मांगते हैं ये बाबा #shorts #mahakumbh2025