सबकी बैंड बजा देंगे Jio के 5 धमाकेदार Plans...अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और भर-भरकर मिलेगा डेटा

Published : Jun 10, 2023, 12:56 PM IST
Jio Recharge Plans

सार

जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी है। एक साथ पांच रिचार्ज प्लान कंपनी ने लॉन्च किए हैं। यूजर्स को एक साथ कई बेनिफिट्स इन रिचार्ज में मिल रहे हैं। इसके साथ ही JioSaavn Pro का फ्री सबस्क्रिप्शन भी कंपनी दे रही है।

टेक डेस्क : रिलायंस जियो अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए धमाकेदार रिचार्ज प्लान (Reliance Jio Recharge Plans) लेकर आया है। यूजर्स के लिए एक साथ पांच रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए गए हैं। इन प्लान्स की शुरुआत 269 रुपए से हो रही है और 789 रुपए तक जाती है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी प्लान्स को लिस्ट कर दिया गया है। आइए जानते हैं जियो के नए रिचार्ज प्लान्स आपके लिए कितने खास हैं...

Jio 269 Recharge Plan

269 रुपए के प्लान में यूजर को हर दिन 1.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिल रहे हैं। 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ यह प्लान आ रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को JioSaavn Pro का फ्री बेनिफिट भी मिल रहा है।

Jio 529 Plan

529 रुपए वाले इस प्लान में आपको रोजाना 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। यूजर्स को इस प्लान के साथ JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Jio 589 Plan

589 रुपए का यह रिचार्ज प्लान हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस दे रहा है। 56 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन भी कंपनी दे रही है।

Jio 739 Plan

739 रुपए का रिचार्ज कराने पर प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा का फायदा यूजर उठा सकते हैं। 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आ रहे इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिल रहा है। इसके साथ ही JioSaavn Pro का बेनिफिट्स भी यूजर्स को मिल रहा है।

Jio 789 Plan

789 रुपए के इस रिचार्ज प्लान में डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों तक है। इस प्लान के साथ JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें

अब 90 दिन छोड़िए लीजिए 130 दिन की वैलिडिटी वाला घांसू प्लान, बार-बार रिचार्ज की टेंशन ही खत्म

 

सिर्फ 49 रुपए में SonyLIV, ZEE5, Disney Plus Hotstar का मजा, BSNL लाया मौज कराने वाला प्लान

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स