अब अगर आपका ट्विटर अकाउंट वैरिफाइड नहीं है तो आप ट्विटर की किसी भी पोल में वोट नहीं दे पाएंगे। एलन मस्क ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है और कहा है कि 15 अप्रैल से यह नया नियम लागू हो जाएगा।
टेक डेस्क : Twitter सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया है कि अब सिर्फ वैरिफाइड यूजर्स ही पोल का हिस्सा बन पाएंगे। मतलब अगर आप ट्विटर के पोल में वोट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका अकाउंट वैरिफाइड होना चाहिए। अगर अकाउंट वैरिफाइड नहीं है तो आप इस वोटिंग में हि्ससा नहीं ले पाएंगे। इसकी शुरुआत 15 अप्रैल से होगी। इस दिन से वैरिफाइड अकाउंट को ही 'For You Recommendations' फीचर की सुविधा मिलेगी।
एलन मस्क का नया ऐलान
एलन मस्क ने कहा है कि Twitter पर अब किसी भी पोल में वोट करने के लिए अकाउंट का वैरिफाइड होना जरूरी होगा। 15 अप्रैल से यह नियम लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि इसकी घोषणा मस्क ने पिछले साल ही कर दी थी। उनका कहना है कि एडवांस्ड एआई बॉट स्वार्म्स को संभालने का यह एक Realistic तरीका है।
1 अप्रैल से ब्लू टिक के देने होंगे पैसे
बता दें कि 1 अप्रैल, 2023 से ट्विटर से legacy verified accounts के लिए ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अभी तक यह सर्विस पूरी तरह फ्री थी। यूजर्स चाहें तो मंथली या एनुअल सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
भारत में ब्लू टिक का चार्ज
ट्विटर को फाइनेंशियली मजबूत बनाने के लिए मस्क ने ब्लू सब्सक्रिप्शन जैसी कुछ सर्विस को मॉडिफाई किया है। भारतीय यूजर्स अगर ब्लू टिक मंथली सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो उन्हें हर महीने 650 रुपए चुकाने होंगे। यह वेब यूजर्स के लिए चार्ज है। वहीं, मोबाइल यूजर्स को हर महीने 900 रुपए चुकाने होंगे।
इसे भी पढ़ें
Twitter से फ्री वाले सभी Blue Tick हटेंगे, इस तारीख से देने पड़ेंगे पैसे
आपके पॉकेट पर Twitter की सेंध, अब सेफ्टी फीचर भी हो गई पेड, यूज करने से पहले जान लें नया नियम !