Valentine's Day 2023 : पार्टनर से मिलते हैं कितने गुण, घर बैठे इस ऐप से जानें

Published : Feb 10, 2023, 08:00 AM IST
Valentines Day

सार

इस वैलेंटाइन वीक अगर पार्टनर से दिल की बात करना चाहते हैं तो सबसे पहले दोनों की कुंडली मैच करवा लें। अगर आपके और उनके 36 के 36 गुण मिलते हैं तो आपकी राह आसान हो जाएगी। इसके लिए आप एक ऐप की मदद भी ले सकते हैं।

टेक डेस्क : वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) चल रहा है। ऐसे में हर कपल 7 जन्मों तक साथ रहना चाहते हैं। लेकिन अगर आप शादी की सोच रहे हैं तो सबसे पहले फैमिली आपकी और आपके पार्टनर की कुंडली मिलाएगी। अगर कुंडली के 36 के 36 गुण मिलते हैं तो मानिए आपकी शादी पक्की और आपका सपना पूरा हो सकता है। लेकिन कुंडली मैच करवाने के लिए आपको किसी एस्ट्रोलॉजर के पास जाना पड़ेगा। जो काफी झंझट का काम भी हो सकता है। इसलिए अगर आप चाहें तो घर बैठे भी अपने और पार्टनर की कुंडली मैच करवा सकते हैं। आजकल हर काम ऐप से होने लगे हैं। कुंडली मैच के लिए भी एक बेस्ट ऐप आता है। आइए जानते हैं..

इस ऐप से मिलाएं कुंडली

वैसे तो आजकल मार्केट में एक नहीं अनगिनत ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जहां कुंडली मैच करवाए जा सकते हैं लेकिन अगर आप बेस्ट की तलाश कर रहे हैं तो AstroSage ऐप सही माना जाता है। इसमें कुछ स्टेप्स की मदद से आप पार्टनर के साथ अपनी कुंडली मिला सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप बिना Log In किए भी कुंडली देख सकते हैं। इसके लिए सीधे मैचमेकिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा और यहां आप PDF में भी रिजल्ट पा सकते हैं।

कहां से डाउनलोड करें ऐप

एस्ट्रो एप क डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद सिंपल है। आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद चाहें तो लॉग-इन करें या इस ऑप्शन को स्किप कर दें और फिर Matchmaking ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। इसके बाद अपना और अपने पार्टनर का नाम, जन्म की तारीख और जहां पैदा हुए हैं उस जगह का नाम डाल दें। इसके बाद यह ऐप आपको कुंडली की पूरी डिटेल दे देगा।

इसे भी पढ़ें

Valentine’s Week में गर्लफ्रेंड को करना है इंप्रेस तो गिफ्ट करें ये 5 खूबसूरत गैजेट्स

 

सिंगल हैं तो इस ऐप पर मिलेगा सच्चा प्यार ! कंपनी का दावा- कैजुअल नहीं, यहां बनते हैं मीनिंगफुल रिलेशनशिप

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स