WhatsApp चैटिंग अब और भी मजेदार... 21 नए Emoji से करें इंट्रेस्टिंग बातें, अननोल कॉल म्यूट का ऑप्शन भी

यूजर्स नए इमोजी को वॉट्सएप कीबोर्ड से एक्सेस कर पाएंगे। ऐप के अलग-अलग वर्जन पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन इमोजी का यूज करने के लिए यूजर्स को अपने अकाउंट को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।

टेक डेस्क : सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर चैटिंग अब और भी मजेदार होने जा रही है। अब चैट करने के लिए अलग-अलग की-बोर्ड्स की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मैसेजिंग ऐप कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए 21 नए इमोजी रोल आउट करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,इन इमोजी को डायरेक्ट वाट्सएप कीबोर्ड से भेज पाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स नए इमोजी को वॉट्सएप कीबोर्ड से एक्सेस कर पाएंगे। ऐप के अलग-अलग वर्जन पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन इमोजी का यूज करने के लिए यूजर्स को अपने अकाउंट को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।

यूजर्स को पसंद आएंगे नए इमोजी

Latest Videos

वाट्सएप की तरफ से अब तक लाइव किए गए इमोजी पहले से ही थर्ड पार्टी कीबोर्ड पर उपलब्ध थे। तब यूजर्स इन इमोजी को किसी दूसरे यूजर को नहीं भेज पाते थे। नए अपडेट आने के बाद अब आपकी इमोजी लिस्ट में ये 21 नए इमोजी ऐड हो गए हैं। इनमें से कई इमोजी आपको काफी पसंद आएंगे।

'पुश नेम इन द चैट लिस्ट' फीचर

रिपोर्ट में कहा गया है कि नए इमोजी ने यूजर्स के कन्फ्यूजन को समाप्त कर दिया है। पहले उन्हें इमोजी मिल तो रहा था लेकिन उन्हें भेज नहीं पा रहे थे। इसी को लेकर वाट्एसप नया फीचर डेवलप कर रही है. इसका नाम 'silence unknown callers' है। यह यूजर्स को कॉल लिस्ट और नोटिफिकेशन सेंटर में दिखने अनजान कॉल्स को म्यूट कर पाएंगे। बता दें कि नया फीचर मौजूदा समय में एंड्रॉयड के लिए वॉट्सएप बीटा पर डेवलपर हो रहा है। वॉट्सएप आईओएस बीटा पर एक नया 'पुश नेम इन द चैट लिस्ट' फीचर रोल आउट कर रही है।

नए फीचर का इस्तेमाल कौन कर पाएगा

इस फीचर की हेल्प से यूजर्स अननोन नंबर के कॉल को म्यूट कर पाएंगे। बड़े ग्रुप का हिस्सा होने वाले मेंबर के लिए यह काफी यूजफुल होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर का यूज अभी फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स ही कर पाएंगे। ऐसे यूजर जो टेस्टफ्लाइट ऐप से आईओएस के लिए वॉट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहे हैं, वे इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आने वाले समय में ज्यादा यूजर्स के लिए यह रोलआउट हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें

अब Unknown Calls से मिल जाएगा छुटकारा, WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर !

 

Twitter की काट खोज रहा Meta...बनाने जा रहा नया ऐप, जानें क्या है प्लान

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?